Sat. Jul 27th, 2024

6 January 2024 Current Affairs 

1. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश की अंतरराष्ट्रीय सिमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था को खत्म करने की योजना बनाई है ? – म्यांमार 

2. हाल ही में IMF  जनवरी में किस देश को 700 मिलियन डॉलर की बेलआउट किश्त जारी करेगा ? – पाकिस्तान

3. हाल ही में इंटर- ऑपरेबल आपराधिक न्याय प्रणाली में कौन सा राज्य लगातार तीसरे साल देश में पहले स्थान पर रहा है ? – उत्तर प्रदेश

4. हाल ही में किसके द्वारा राष्ट्रीय सिंगल विंडो सिस्टम का अनावरण किया गया है ? – टीसीएस कंपनी

5. हाल ही में कोच्चि – लक्षद्वीप द्वीप समूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन का उद्घाटन  किसने किया है ? – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

6. हाल ही में कौन सा देश दुनिया की सबसे बड़ी ”Radio Telescope Project” का हिस्सा बन गया है ? – भारत

7. हाल ही में किसने जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में ‘ चेतक कोर ‘ की कमान संभाली है ? – लेफ्टिनेंट जनरल नागेंद्र सिंह

8. हाल ही में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? – रविंद्र कुमार त्यागी

9. हाल ही में भारत कितने वर्षो के लिए संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के सदस्य के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया है ? – 4 वर्ष

10. हाल ही में कहा पे भारत की पहली हिमालयन एयर सफारी शुरू कर रहा है , जो बिभिन्न स्थलों पर जाइरोकॉप्टर सवारी के साथ एक अद्वितीय पर्यटक अनुभव प्रदान करेगी | इस पहल का उद्देश्य हिमालय की चोटियों का अनोखा हवाई दृश्य पेश करके पर्यटन को बढ़ावा देना है ? – उत्तराखंड  

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *