7 January 2024 Current Affairs
1. हाल ही में किसने दिल्ली कैंट में ‘ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2024 ‘ का उद्धाटन किया है ? – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
2. हाल ही में भारत ने किस देश में बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए साढ़े सात करोड़ डॉलर का वित्तीय पॅकेज बढ़ाया है ? – नेपाल
3. हाल ही में केंद्र सरकार ने लगभग कितने रुपये की ‘ पृथ्वी विज्ञान योजना ‘ को मंजूरी दी है ? – 4 हजार 800 करोड़
4. हाल ही में केंद्रीय मंत्री ‘ एस जयशंकर ‘ ने किस देश के विदेशमंत्री एन पी सऊद के साथ तीन सीमापार ट्रांसमिशन लाइनों का उद्धाटन किया है ? – नेपाल
5. हाल ही में उतर कोरिया ने किस देश के दो द्वीपों के निकट 200 से अधिक गोले दागे है ? – दक्षिण कोरिया
6. हाल ही में ‘ भारत ‘ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की रैंकिंग में कौन से स्थान पर पहुंच गया है ? – प्रथम
7. हाल ही में किस राज्य में ‘ चंदूबी महोत्सव ‘ मनाया गया है ? – असम
8. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया है ? – केरल
9. हाल ही में किसने दीव के घोघला बीच पर ‘ बीच गेम्स 2024 ‘ का उद्धाटन किया है ? – अनुराग सिंह ठाकुर
10. हाल ही में किस देश ने ‘ हिम तेंदुआ ‘ को राष्ट्रीय प्रतिक घोषित किया है ? – किर्गिस्तान
11. हाल ही में किस राज्य ने ‘ रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना 2024 ‘ शुरू करने की घोषणा की है ? – मध्य प्रदेश
12. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ‘ आरिफ मोहम्मद खान ‘ ने ‘ राम मंदिर , राष्ट्र मंदिर : एक साझी विरासत ‘ नामक पुस्तक का अनावरण किया है ? – केरल
13. हाल ही में यूरोपीय निवेश बैंक की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला बनी है ? – नादिया कैल्विनो