Wed. Jul 24th, 2024

5 January 2024 Current Affairs || Daily Current Affairs

5 January 2024 Current Affairs

1. हाल ही में कौन सा देश ब्रिक्स समूह का पूर्ण सदस्य बना है ? – सऊदी अरब 

2. हाल ही में किसने नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘ आत्मनिर्भर भारत उत्सव 2024 ‘ का उद्धाटन किया है ? – एस. जयशंकर और पियूष गोयल

3. हाल ही में किसको चाड देश  के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना है ? – सुक्सेस मसरा 

4. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पे 1150 करोड़ रुपये से अधिक की विकाश – परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है ? – लक्षदीप 

5. हाल ही में किसे विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव को संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है ? – अरविन्द बागची

6. हाल ही में किस ने एडिनबर्ग में आयोजित गर्ल्स अंडर -19 स्पर्धा में स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वैश -2023 का ख़िताब अपने नाम किया है ? – अनाहत सिंह 

7. हाल ही में कहा पे पुलिस महानिदेशक – महानिरीक्षक सम्मलेन का 58वां अखिल भारतीय वार्षिक सम्मलेन आयोजित किया जाएगा ? – जयपुर 

8. हाल ही में किस राज्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है ? – गुजरात 

9. हाल ही में कौन सा राज्य पीएम विश्वकर्मा योजना ( PM Vishwakarma Scheme) लागु करने वाला पहला केंद्र – शासित प्रदेश बना है ? – जम्मू कश्मीर 

10. हाल ही में कौन सा राज्य दुर्घटना संभावित साइटों को नेविगेशन प्लेटफार्म पर मैप करने वाला पहला राज्य बना है ? – पंजाब 

11. हाल ही में  किसे निविया इंडिया ने अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है ? – गीतिका मेहता 

12. हाल ही में इंडोनेशिया देश में कौन सा ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है ? – माउन्ट मेरापी 

13. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदाओं की पूर्व चेतावनी के लिए राहत वाणी केंद्र लांच किया है ? – उत्तर प्रदेश 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *