Sat. Jul 27th, 2024

4 January 2024 Current Affairs || Daily Current Affairs

4 January 2024 Current Affairs

1. हाल ही में किसने दक्षिण नौसेना कमान के 30वे फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ( FOCINC) के रूप में पदभार संभाला है ? – वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास

2. हाल ही में कौन कांगो लोकतान्त्रिक गणराज्य के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने गए है ? – फेलिक्स त्सेसीकेदी 

3. हाल ही में वित्त मंत्रालय के अनुसार पिछले नौ महीनों के दौरान जीएसटी संग्रह में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है ? – 12 प्रतिशत 

4. हाल ही में किसको प्रतिष्ठित ‘मैन ऑफ द ईयर 2023 ‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? – श्री एलपी हेमंत के श्रीनिवासुलु

5. हाल ही में देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल किस शहर में खोला गया है ? – वृन्दावन 

6. हाल ही में किसको राजस्थान के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ? – सुधांशु पंत

7. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा पे राष्ट्रीय सहकारी डेयरी संघ कार्यालय (NCDFI) के नए कार्यालय भवन की आधारशिला रखी है ? – गांधीनगर

8. हाल ही में किसे झारखण्ड उच्च न्यायालय  का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ? – एस चंद्रशेखर

9. हाल ही में खाड़ी सहयोग परिषद् (GCC) ने किस देश के साथ मुक्त व्यापर समझौता किया है ? – साऊथ कोरिया

10. हाल ही में चेन्नई पोर्ट , तमिलनाडु से ‘सागर परिक्रमा ‘ का कौनसा चरण शुरू हुआ है ? – 10 वां

11. हाल ही में ISRO  ने ब्लैक होल का अध्ययन करने के लिए किस मिशन को लांच किया है ? – XPoSat 

12. हाल ही में राजस्थान के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? – न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *