3 January 2024 Current Affairs
1. हाल ही में पीक आवर्स में सबसे अधिक बिजली की आपूर्ति करने वाला पहला राज्य बना है ? – उत्तर प्रदेश
2. कौन पृथ्वी के करीब आने वाले क्षुद्रग्रह ‘ एपोफ़िस ‘ का अध्ययन 13 अप्रेल 2029 को करेगा – नासा
3. हाल ही में किस मंत्रालय ने तहरीक-ए- हुर्रियत को UAPA के तहत गैरकानूनी संघ घोसित किया है ? – गृह मंत्रालय
4. हाल ही में किस देश का ड्रिलिंग जहाज मैंगजियांग पृथ्वी के आवरण की जांच करेगा ? – चीन
5. हाल ही में CNN बिजनेस ने किस को ‘ CEO Of The Year’ चुना है ? – सत्या नडेला
6. हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने किस शहर में भारत का महावाणिज्य दूतावास खोलने की अनुमति दी है ? – न्यूजीलैंड के ऑकलैंड
7. हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार के मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? – नितिन करियर
8. हाल ही में वित्त आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? – अरविंद पनगढ़िया
9. हाल ही में कौन खेल रत्न – अर्जुन पुरस्कार समिति के अध्यक्ष होंगें ? – सेवानिवृत न्यायमूर्ति खानविलकर
10. हाल ही में कौन भारतीय वानिकी अनुसंधान शिक्षा परिषद् की पहली महिला महानिदेशक बनी है ? – कंचन देवी
11. हाल ही में कौन भारत की 84वीं ग्रैंडमास्टर बनी है ? – वैशाली रमेशबाबू
12. हाल ही में भारत ने आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कितने पदक जीते है ? – 3 स्वर्ण , 5 रजत और 1 कांस्य
13. हाल ही में आरबीआई और किस बैंक ने सीसीआईएल से सम्बंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक समझौता किया है ? – बैंक ऑफ इंग्लैंड
14. हाल ही में कौन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने वाली पहली एयरलाइन होगी ? – इंडिगो
15. एजुकेट गर्ल्स की संस्थापक कौन है जिसे हाल ही में शिक्षा के लिए WISE पुरुस्कार प्रदान किया गया है ? – सफीना हुसैन
16. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यौन अपराधों की सुनवाई के लिए फ़ास्ट-ट्रैक अदालतों को कितने साल तक जारी रखने को मंजूरी दी है ? – 3 साल