2 January 2024 Current Affairs
1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हरित हाइड्रोजन निति लागु करने का निर्देश दिया है ? – उत्तर प्रदेश
2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रजा पालन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ? – तेलंगाना
3. हाल ही में Wardwizard Foods ने परिचालन का विस्तार करने के लिए किस राज्य के साथ समझौता किया है ? – गुजरात
4. हाल ही में भारत किस देश के ईंधन का दूसरा सबसे बड़ा Importer बन गया है ? – रूस
5. हाल ही में WPSI के अनुसार 2023 में भारत में कितने बाघों की मौत हुई है ? – 204
6. हाल ही में OBC Reservation के लिए किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के पंचायती राज अधिनियम में संशोधन किया गया है ? – जम्मू कश्मीर
7. हाल ही में किसने QIP or FPO के जरिए 7,500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ? – PNB
8. हाल ही में किस को ‘ Man Of The Year 2023 ‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? – श्री एल पी हेमंत के श्रीनिवासुलु
9. हाल ही में किस राज्य में कार्बी युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जायेगा ? – असम
10. हाल ही में श्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्र का शुभारंभ किया ? – महाराष्ट्र
11. हाल ही में भारत के केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री , हरदीप सिंह पूरी ने किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘ द रिवर्स स्विंग : कॉलोनियलिज़्म टू कोऑपरेशन ‘ नमक पुस्तक लॉन्च की है ? – अशोक टंडन