6 February 2024 Current Affairs
1. हाल ही में कहा पे 4 दिवसीय ‘ राष्ट्रीय आरोग्य मेला 2024 ‘ संपन्न हुआ हैं ?
उत्तर – नई दिल्ली में
2. इसरो के गगनयान मिशन में किस पहली महिला रोबोट अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में में उड़ान भरेगी ?
उत्तर – व्योममित्र
3. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास – परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया है ?
उत्तर – असम के गुवाहाटी में
4. हाल ही में किस राज्य में ‘ गांव चलो अभियान ‘ की शुरुआत हुई है ?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश के भवारना से
5. हाल ही में भारत 34 हजार टन आलू किस देश को निर्यात करेगा ?
उत्तर – बांग्लादेश को
6. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति का 82 वर्ष की आयु में निधन हुआ है ?
उत्तर – नामीबिया के राष्ट्रपति ‘ हागे गॉटफ्रीड गाइनगोब ‘
7. हाल ही में पुजारी ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी को केरल में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – शंकर समृति पुरस्कार
8. हाल ही में किस ने असम में ‘ माँ कामाख्या मंदिर कॉरिडोर ‘ का शिलान्यास किया है ?
उत्तर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
9. हाल ही में किस वरिष्ठ अधिकारी को नया सुचना एवं प्रसारण सचिव नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – संजय जाजू
10. हाल ही में कहा पे देश का पहला तांबे के आवरण वाला ‘ बापू टावर ‘ बनाया गया है ?
उत्तर – बिहार के राजधानी पटना में
11. हाल ही में किस रॉकी फेम अभिनेता का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ?
उत्तर – कार्ल वेदर्स