Tue. Oct 15th, 2024

23 January 2024 Current Affairs || Current Affairs 2024

23 January 2024 Current Affairs

23 January 2024 Current Affairs

1. हाल ही में कौन सा देश ‘ 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता ‘ की मेजबानी करेगा ? – भारत 

2. हाल ही में UNGA के 78वें अधिवेशन के अध्यक्ष ‘ डेनिस फ्रांसिस ‘ किस देश की 5 दिवसीय यात्रा पर है ? – भारत 

3. हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा पे अल्कोहल से जेट ईंधन तैयार करने की पहली ‘ प्रायोगिक परियोजना ‘ का उद्धाटन किया है ? – पुणे में 

4. हाल ही में किस ने ‘ विश्व टेबल टेनिस फीडर महिला सिंगल्स ‘ का  खिताब जीता है ? – श्रीजा अकुला 

5. हाल ही में कहा पे नौ दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम ‘ भारत पर्व ‘ का आयोजन किया जाएगा ? – दिल्ली के लाल किला के सामने 

6. हाल ही में कहा के विश्व धरोहर स्थलों पर सौर ऊर्जा स्टेशनों का उद्धाटन किया गया है ? – मिस्र 

7. हाल ही में ‘ काला घोड़ा कला महोत्सव ‘ का 24वां संस्करण कहा शुरू हुआ है ? – मुम्बई में

8. हाल ही में भारत का पहला ‘ ग्राफीन इनोवेशन सेंटर ‘ किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ? – केरल में 

9. हाल ही में किस ने लगातार चौथी बार डकार रैली का ख़िताब अपने नाम किया है ? – कार्लोस सैंज ने 

10. हाल ही में किस राज्य में ‘ गोले मेले ‘ का आयोजन किया गया है ? – जम्मू कश्मीर में 

11. हाल ही में दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर किस देश में बनाया जाएगा ? – ऑस्ट्रेलिया 

12. हाल ही में किस ने ‘ Assam’s Braveheart Lachit Barphukan’ पुस्तक का विमोचन किया है ? – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

23 January 2024 Current Affairs

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *