24 January 2024 Current Affairs
1. 2024 की गणतंत्र दिवस परेड में कुल कितनी झांकियां शामिल होंगी ? – 26 झांकियां
2. हाल ही में भारत की पुरुष हॉकी टीम किस देश का दौरा करेगी ? – साऊथ अफ्रीका
3. हाल ही में कहा पे ‘ श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान ‘ संपन्न हुआ है ? – अयोध्या में
4. हाल ही में कहा पे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 19 असाधारण प्रतिभासम्पन्न बच्चों को ‘ प्रधानमत्री राष्ट्रीय बल पुरस्कार ‘ प्रदान किए हैं ? – नई दिल्ली में
5. हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा पे ‘ गाँव चलो अभियान ‘ की शुरुआत की है ? – दिल्ली में
6. हाल ही में किस को जॉय अवार्ड्स 2024 में ‘ ऑनरेरी एंटरटेनमेंट मेकर्स अवार्ड्स ‘ से सम्मानित किया गया है ? – आलिया भट्ट
7. हाल ही में किस ने ‘ सूर्योदय योजना ‘ की घोसना की है ? – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
8. हाल ही में किस ने हांगकांग में एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप 2024 में गोल्ड मैडल जीता है ? – मान सिंह
9. हाल ही में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा पे ‘ सालार जंग संग्रहालय ‘ में पांच नई दीर्घाओं का उद्धाटन किया है ? – हैदराबाद
10. हाल ही में पराक्रम दिवस कब मनाया गया ? – 23 जनवरी कों
11. हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा पे कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी है ? – राजकोट में
12. हाल ही में कहा पे ‘ अंतर्राष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल 2024 ‘ का आयोजन किया जाएगा ? – राजस्थान के जैसलमेर में
13. हाल ही में किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में ‘ ममनी महोत्सव ‘ मनाया गया है ? – लद्दाख में