22 January 2024 Current Affairs
1. हाल ही में किस ने भुवनेश्वर में ‘ आयुस दीक्षा ‘ की आधारशिला रखी है ? – केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल
2. हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री डॉ हसन महमूद 7 फरवरी को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आयेंगें ? – बांग्लादेश
3. हाल ही में कौन सा राज्य ‘ जातिगत जनगणना ‘ शुरू करने वाला दूसरा राज्य बना है ? – आंध्रा प्रदेश
4. हाल ही में कहा पे 11वीं उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (NESAC) की बैठक आयोजित हुई है ?- शिलांग में
5. हाल ही में किस राज्य ने 47वे अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्धाटन किया है ? – पश्चिम बंगाल
6. हाल ही में किस ने अगले पांच वर्षों के लिए यानि वर्ष 2028 तक IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की है ? – TATA ग्रुप ने
7. हाल ही में कब ‘ पेंगुइन जागरूकता दिवस मनाया गया है ? – 20 जनवरी को
8. हाल ही में कब ‘ सशस्त्र सिमा बल ‘ का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया है ? – 20 जनवरी को