21 January 2024 Current Affairs
1. हाल ही में कहा पे ‘ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024’ का छठा संस्करण शुरू हुआ है ? – चेन्नई
2. हाल ही में किस देश के ‘ मून मिशन स्नाइपर’ ने चन्द्रमा पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की है ? – जापान
3. हाल ही में किस दिग्गज खिलाड़ी को रिकॉर्ड 8वीं बार ‘ बाल्कन एथलीट ऑफ द ईयर चुना गया है ? – नोवाक जोकोविच
4. हाल ही में किस देश को मत्स्य पालन प्रबंधन पर FAO की समिति का उपाध्यक्ष चुना गया है ? – भारत
5. हाल ही में किस मंत्रालय के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 16 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों के कोचिंग सेंटर में एडमिशन पर रोक लगा दी है ? – शिक्षा मंत्रालय ने
6. हाल ही में आयी फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार कौन दुनिया का सबसे मजबूत करेंसी बनी है ? – कुवैती दीनार
7. हाल ही में कौन ‘ गुट – निरपेक्ष शिखर सम्मलेन 2024 ‘ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ? – डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर
8. हाल ही में किस ने मछुआरों के लिए ‘ संकट चेतावनी ट्रांसमीटर विकसित किया है ? – भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO)
9. हाल ही में कौन Rupay प्राइम वॉलीबॉल लीग (PVL) सीजन 3 के ब्रांड एम्बेसडर बने है ? – ऋतिक रोशन
10. हाल ही में किस राज्य में ‘ पक्के पगा हॉर्नबिल महोत्सव ‘ का आयोजन किया गया है ? – अरुणाचल प्रदेश में
11. हाल ही में ICICI बैंक ने कहा पे ‘ मनी2इंडिया ‘ मोबाइल एप्प लांच किया है ? – कनाडा में