Thu. Jul 25th, 2024

20 January 2024 Current Affairs || Current Affairs 2024

20 January 2024 Current Affairs 

1. हाल ही में किस ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर ‘ स्मारक डाक टिकट ‘ जारी किए हैं ? – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

2. हाल ही में किस ने ‘ FERTILISING THE FUTURE : Bharat’s March Towards Fertiliser Self-Sufficiency’ नमक पुस्तक का विमोचन किया है ? – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 

3. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में ‘ आठ अमृत परियोजनाओं ‘ की आधारशिला रखेंगें ? – महाराष्ट्र 

4. हाल ही में किस राज्य में ‘ महतारी वंदना योजना 2024 ‘ शुरू हुई है ? – छत्तीसगढ़

5. हाल ही में कहा पे पहला ‘ मदर – मिल्क बैंक ‘ स्थापित किया गया है ? – पंजाब के मोहाली में 

6. हाल ही में किस भाषा को भारत की 9वीं शास्त्रीय भाषा में शामिल किया जाएगा ? – फारसी

7. हाल ही में किस ने पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय में संचालन मामलों के चीफ स्टाफ ऑफिसर का पदभार संभाला हैं ? – शांतनु झा

8. हाल ही में कौन भारत की सबसे मूल्यवान PSU कंपनी बानी है ? – भारतीय जीवन बीमा निगम  (LIC)

9. हाल ही में कौन T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने है ? – रोहित शर्मा 

10. हाल ही में किस ने 206 फ़ीट ऊँची ‘ स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस ‘ प्रतिमा का उद्धाटन किया है ? – आंध्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी 

11. हाल ही में कहा पे ‘ इंटरनेशनल बैलूर फेस्टिबल ‘ का 9वां संस्करण शुरू हुआ है ? – तमिलनाडु के पोलाची में 

12. हाल ही में किस राज्य के ‘ कच्छी खरेक खजूर ‘ को GI टैग का दर्जा मिला है ? – गुजरात 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *