Mon. Oct 14th, 2024

17 January 2024 Current Affairs || Current Affairs 2024

17 January 2024 Current Affairs 

1. हाल ही में कहा पे ‘ विश्व आर्थिक मंच ‘ की 54वीं वार्षिक बैठक शुरू हुई है ? – स्विट्जरलैंड के दावोस में 

2. हाल ही में कहा पे दुसरा ‘ अंतर्राष्ट्रीय आयुष सम्मलेन ‘ शुरू हुआ है ? – दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 

3. हाल ही में किस राज्य में ‘ 76वीं धनु यात्रा ‘ शुरू हुई है ? – ओडिशा

4. हाल ही में किस ने एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 में पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीता है ? – योगेश सिंह

5. हाल ही में ‘ भारत मौसम विज्ञान विभाग ‘ ने अपनी स्थापना के कितने वर्ष पुरे किए है ? – 150 वर्ष 

6. हाल ही में किस ने ‘ ग्रीन रूपी टर्म डिपॉज़िट ‘ लांच किया है ? – भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

7. हाल ही में कहा पे ‘ अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव ‘ ( Bikaner International Camel Festival 2024 ) शुरू हुआ है ? – राजस्थान के बीकानेर में 

8. हाल ही में ‘ टाटा कंज्यूमर प्रोडक्टस ‘ ने Capital Foods की कितना प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है ? – 100%

9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘ अपना विद्यालय : द हिमाचल स्कूल अडॉप्शन ‘ कार्यक्रम की शुरुआत की है ? – हिमाचल प्रदेश 

10. हाल ही में किस राज्य में ‘ ऑपरेशन अमृत ‘ शुरू किया गया है ? – केरल


11. हाल ही में किस को ‘ इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) की रेडलिस्ट में असुरक्षित के रूप में वर्गीकृत किया गया है ? – हिमालय वुल्फ 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *