18 January 2024 Current Affairs
1. हाल ही में प्रधानमंत्री ने किस राज्य में राष्ट्रीय सिमा शुल्क , अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी के नए परिसर का उद्धाटन किया है ? – आंध्रा प्रदेश में
2. हाल ही में कहा पे ‘ 7वें भारत – अंतर्राष्ट्रीय रामायण मेले ‘ का आयोजन किया जाएगा ? – दिल्ली के पुराण किले परिसर में
3. हाल ही में किस ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से बहार हो गए हैं ? – विवेक रामास्वामी
4. हाल ही में कौन ग्वाटेमाला देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ? – बर्नाडों एरेवलो
5. हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना का पहला द्विपक्षीय अभ्यास ‘ एक्सा अयुत्सा ‘ शुरू हुआ हैं ? – थाईलैंड
6. हाल ही में किस ने 5वें मेघालय खेलों का उद्धाटन किया है ? – राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
7. हाल ही में किस ने नई दिल्ली में केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय के नए भवन का उद्धाटन करेंगें ? – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
8. हाल ही में कहा पे सड़क सुरक्षा पर CII राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है ? – नई दिल्ली
9. हाल ही में किस ने ‘ पंचकुल ‘ में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला राखी है ? – मनोहर लाल खट्टर
10. हाल ही में किस ने ‘ मिस अमेरिका 2024 ‘ का ताज अपने नाम किया हैं ? – मेडिसिन मार्श
11. हाल ही में किस ने झारखण्ड के रांची में रोड शो का आयोजन किया है ? – कोयला मंत्रालय
12. हाल ही में कौन एनएलसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक ( वित्त ) के रूप में पदभार ग्रहण किया है ? – डॉ प्रसन्न कुमार आचार्य
13. हाल ही में किस मशहूर मलयालम संगीत निर्देशक का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ? – के के जॉय