16 January 2024 Current Affairs
1. हाल ही में किस राज्य में सिकंदराबाद परेड ग्राउंड में छठा अंतर्राष्ट्रीय पतंग और मिष्ठान्न महोत्सव शुरू हुआ है ? – तेलंगाना
2. हाल ही में 8वां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस कब मनाया गया है ? – 14 जनवरी को
3. हाल ही में कौन डेनमार्क के नए राजा बने है ? – युवराज फ्रेडरिक X
4. हाल ही में भारत और किस देश के बीच उच्च स्तरीय ‘ कोर ग्रुप ‘ की पहली बैठक मेल में संपन्न हुई है ? – मालदीप
5. हाल ही में किस मशहूर शायर का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ? – मुनव्वर राणा
6. हाल ही में नई दिल्ली में भारत और किस देश की संयुक्त व्यापर नीति फोरम की 14वीं मंत्री स्तरीय बैठक हुई है ? – अमेरिका
7. हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने किस राज्य से ‘ भारत जोड़ो न्याय यात्रा ‘ शुरू की है ? – मणिपुर
8. हाल ही में दीव में हुए ‘ बीच गेम्स 2024 ‘ में कौन सा राज्य चैंपियन बना है ? – मध्य प्रदेश
9. हाल ही में किस राज्य में दुर्लभ ‘ तिव्वती भूरे भालू ‘ पाए गए है ? – सिक्किम
10. हाल ही में किस देश में ज्वालामुखी विस्फोट होने के बाद आपातकाल की घोषणा की गई है ? – आइसलैंड
11. हाल ही में यमुना किनारे बसेरा बैम्बू पार्क कहा है , जहा पहला ‘ अंतर्राष्ट्रीय पतंग उत्सव ‘ शुरू हुआ है ? – दिल्ली
12. हाल ही में किस देश ने 15 मार्च तक भारतीय सैनिकों को देश छोड़ने के लिए कहा है ? – मालदीप
13. हाल ही में किस राज्य के सांगली जिले में ‘ अटपाडी संरक्षण रिज़र्व ‘ स्थापित करने की घोसना की गई है ? – महाराष्ट्र