Sat. Jul 27th, 2024

15 January 2024 Current Affairs || Current Affairs 2024

15 January 2024 Current Affairs

1. हाल ही में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हिन्दू धर्मावलम्बियों को किस देश के सरकार ने दो घंटे की विशेष छुट्टी देने की घोषणा की है ? – मॉरीसस

2. हाल ही में कौन ‘ ताईवान ‘ के नए राष्ट्रपति बने है ? – विलियम लाई 

3. हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किस देश को ढाई अरब पाउंड की सैन्य सहायता देने की घोषणा की है ? – यूक्रेन 

4. हाल ही में कहा पे ‘ जयपुर शिखर सम्मलेन 2024 ‘ का आयोजन किया जाएगा ? – मुंबई 

5. हाल ही में किस को मरणोपरांत तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से नवाजा गया है ? – उत्तरकाशी की दिवंगत पर्वतारोही ‘ सविता कंसवाल ‘

6. हाल ही में किस शास्त्रीय गायिका का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ? – डॉ प्रभा अत्रे 

7. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘ संगरूर ‘ में 14 नई लाइब्रेरियों का उद्धाटन किया है ? – पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 

8. हाल ही में काहप ‘ नमो नव – मतदाता पंजीकरण पोर्टल ‘ का शुभारम्भ किया गया है ? – नई दिल्ली 

9. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘ मलकानगिरी ‘ में नए एयरपोर्ट का उद्धाटन किया है ? – ओडिशा 

10. हाल ही में कौन दक्षिण नौसेना कमान के ‘ चीफ ऑफ स्टाफ ‘ बने है ? – रियर एडमिरल उपल कुंडू 

11. हाल ही में किस ने एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है ? – रैंडम सांगवान 

12. हाल ही में CREA  की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में भारत का कौन सा शहर सबसे प्रदूषित शहर बने है ? – मेघालय का ‘ बर्नीहाट ‘ 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *