Thu. Jul 25th, 2024

14 January 2024 Current Affairs || Current Affairs 2024

14 January 2024 Current Affairs 

1. हाल ही में DRDO ने ओडिशा राज्य के चांदीपुर तट पर नई पीढ़ी की कौन सी मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है ? – आकाश मिसाइल 

2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में किस परियोजना का उद्धाटन किया है ? – अटल सेतु 

3. हाल ही में किस ने गुवाहाटी में ‘ राष्ट्रीय औषध शिक्षा और अनुसन्धान संस्थान ‘ के नए परिसर का उद्धाटन करेंगे ? – स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मान्डविया

4. हाल ही में किस देश ने एक नया उपग्रह ‘ आइंस्टीन प्रोब ‘ लांच किया है ? – चीन 

5. हाल ही में किस देश में आपात स्थिति घोषित की गई है ? – पापुआ न्यू गिनी

6. हाल ही में ‘ टाटा स्टील शतरंज प्रतियोगिता 2024 ‘ का पे शुरू हो रही है ? – नीदरलैंड्स के विज्क आन जी  में 

7. हाल ही में दक्षिण कोरिया कंपनी सिस्मटेक किस राज्य में सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करेगी ? – गुजरात 

8. हाल ही में किसे बैंगलोर मेट्रो के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ? – महेश्वर राव 

9. हाल ही में कहा पे भारतीय तटरक्षक और जापान के तटरक्षक का संयुक्त अभ्यास संपन्न हुआ है ? – चेन्नई में 

10. हाल ही में किस को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ? – शील वर्धन सिंह 

11. हाल ही में कहा पे ‘ दिव्य कला मेला 2024 ‘ का आयोजन 12 से 21 जनवरी तक किया जाएगा ? – नागपुर 

12. हाल ही में कहा पे हुंडई और IIT मद्रास ‘ हाइड्रोजन वैली इनोवेशन हब ‘ स्थापित करेंगे ? – तमिलनाडु 

13. हाल ही में किसने ‘ मोदी एनर्जाइजिंग ए ग्रीन फ्यूचर ‘ नमक पुस्तक का विमोचन किया है ? – भूपेंद्र यादव 

14. हाल ही में कौन चीनी उधोग में सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण अधिकारी का पुरस्कार जितने वाली पहली महिला बनी है ? – दीपा भंडारे 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *