14 January 2024 Current Affairs
1. हाल ही में DRDO ने ओडिशा राज्य के चांदीपुर तट पर नई पीढ़ी की कौन सी मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है ? – आकाश मिसाइल
2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में किस परियोजना का उद्धाटन किया है ? – अटल सेतु
3. हाल ही में किस ने गुवाहाटी में ‘ राष्ट्रीय औषध शिक्षा और अनुसन्धान संस्थान ‘ के नए परिसर का उद्धाटन करेंगे ? – स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मान्डविया
4. हाल ही में किस देश ने एक नया उपग्रह ‘ आइंस्टीन प्रोब ‘ लांच किया है ? – चीन
5. हाल ही में किस देश में आपात स्थिति घोषित की गई है ? – पापुआ न्यू गिनी
6. हाल ही में ‘ टाटा स्टील शतरंज प्रतियोगिता 2024 ‘ का पे शुरू हो रही है ? – नीदरलैंड्स के विज्क आन जी में
7. हाल ही में दक्षिण कोरिया कंपनी सिस्मटेक किस राज्य में सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करेगी ? – गुजरात
8. हाल ही में किसे बैंगलोर मेट्रो के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ? – महेश्वर राव
9. हाल ही में कहा पे भारतीय तटरक्षक और जापान के तटरक्षक का संयुक्त अभ्यास संपन्न हुआ है ? – चेन्नई में
10. हाल ही में किस को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ? – शील वर्धन सिंह
11. हाल ही में कहा पे ‘ दिव्य कला मेला 2024 ‘ का आयोजन 12 से 21 जनवरी तक किया जाएगा ? – नागपुर
12. हाल ही में कहा पे हुंडई और IIT मद्रास ‘ हाइड्रोजन वैली इनोवेशन हब ‘ स्थापित करेंगे ? – तमिलनाडु
13. हाल ही में किसने ‘ मोदी एनर्जाइजिंग ए ग्रीन फ्यूचर ‘ नमक पुस्तक का विमोचन किया है ? – भूपेंद्र यादव
14. हाल ही में कौन चीनी उधोग में सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण अधिकारी का पुरस्कार जितने वाली पहली महिला बनी है ? – दीपा भंडारे