Sat. Sep 7th, 2024

13 January 2024 Current Affairs || Daily Current Affairs

13 January 2024 Current Affairs

1. हाल ही में कौन सा शहर ‘ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 ‘ में सबसे स्वच्छ शहर बने है ? – सूरत और इंदौर

3. हाल ही में कौन घुड़सवारी के लिए अर्जुन अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं ? – दिव्याकृति सिंह

4. हाल ही में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ‘ योगी आदित्यनाथ ‘ ने कहा से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का उद्धाटन किया है ? – अहमदाबाद

5. हाल ही में भारतीय नौसेना का बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘ मिलान – 24 ‘ का आयोजन 19 से 27 फरवरी को कहा पे किया जायेगा ? – विशाखापट्टनम

6. हाल ही में किस ने अत्याधुनिक , स्वदेशी असॉल्ट राइफल ‘ उग्रम (Ugram) लांच की है ? – DRDO

7. हाल ही में भारत के ‘ अंटार्कटिक अभियान ‘ में किस देश के वैज्ञानिक शामिल हुए है ? – बांग्लादेश और मॉरीसस

8. हाल ही में ई- गवर्नेंस पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मलेन कहा पे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है ? – गुवाहाटी

9. हाल ही में कहा पे हनुमान गढ़ी के ‘ बेसन के लड्डू ‘ को GI टैग मिला है ? – अयोध्या

10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘ श्री रामलला दर्शन योजना ‘ शुरू की है ? – छत्तीसगढ़

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *