12 January 2024 Current Affairs
1. हाल ही में IIT मद्रास ने किस देश में अपना नया परिसर खोलेगा ? – श्रीलंका के कैंडी में
2. हाल ही में भूटान देश की किस पार्टी ने संसदीय चुनाव जीता है ? – पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
3. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ‘ वाइब्रेट गुजरात ग्लोबल शिखर सम्मलेन ‘ में चार समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ? – संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
4. हाल ही में लोकसभा में कितने सांसदों को संसद रत्न अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है ? – 5 सांसदों को
5. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में 4,000 करोड़ रूपये की 29 राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है ? – पंजाब
6. हाल ही में ‘ भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023 ‘ का 9वां संस्करण 17 से 20 जनवरी , 2024 तक कहा आयोजित किया जायेगा ? – हरियाणा के फरीदाबाद में
7. हाल ही में केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रुपाला ने किस राज्य में ‘ सागर परिक्रमा चरण -XII ‘ का नेतृत्व किया है ? – पश्चिम बंगाल में
8. हाल ही में भारतीय नौसेना ने कहा पे स्वदेशी ‘ दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन ‘ का अनावरण किया है ? – हैदराबाद में
9. हाल ही में किस देश के एयरपोर्ट को विश्व के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का ख़िताब मिला है ? – सिंगापुर के ‘चागी एयरपोर्ट’ को
10. हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला ‘ वायरलेस ट्रांसपैरेंट TV’ लांच किया है ? – अमेरिका