Sat. Sep 7th, 2024

26 January 2024 Current Affairs || Current Affairs 2024

26 January 2024 Current Affairs Current Affairs 2024

26 January 2024 Current Affairs

1. हाल ही में कहा पे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कौशल विकाश और उद्यमिता मंत्रालय की नई ईमारत ‘ कौशल भवन ‘ का उद्धाटन किया है ? – नई दिल्ली में 

2. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तट रक्षक के लिए ‘  मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ‘ से कितने तेज गश्ती पोत के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है ? – 14

3. हाल ही में केंद्र  सरकार ने बहुभाषी शिक्षा के लिए किस ऐप को लांच किया है ? – अनुवादिनी 

4. हाल ही में कहा पे ‘ बो स्ट्रिंग गर्डर रेलवे ब्रिज ‘ का निर्माण किया जाएगा ? – अयोध्या 

5. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को ‘ आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 ‘ का कप्तान चुना गया है ? – रोहित शर्मा को

6. हाल ही में किस दिग्गज भरिया टेनिस खिलाड़ी को पुरुष डबल्स में शीर्ष वरीयता हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने है ? – रोहन बोपन्ना

7. हाल ही में कहा पे 42 दिवसीय ‘ महामंडल महोत्सव (Mahamandal Festival) शुरू हुआ है ? – अयोध्या में 

8. हाल ही में कहा पे ‘ 14 वीं अखिल भारतीय पुलिस कामंडो प्रतियोगिता 2024 ‘ का आयोजन किया जाएगा ? – विशाखापत्तनम में 

9. हाल ही में किस दिग्गज मुक्केबाजी खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है ? – मेरी कॉम ने 

10. हाल ही में भारत ने ‘ अफगानिस्तान ‘ को कितने लीटर रासायनिक सामग्री ( मैलाथियान ) की सहायता प्रदान की है ? – 40000 लीटर 

11. हाल ही में कहा पे ‘ 63 वीं सेंट्रल जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड ‘ ( सीजीपीबी ) की बैठक हुई है ? – भोपाल में 

26 January 2024 Current Affairs 
Current Affairs 2024

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *