26 January 2024 Current Affairs
1. हाल ही में कहा पे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कौशल विकाश और उद्यमिता मंत्रालय की नई ईमारत ‘ कौशल भवन ‘ का उद्धाटन किया है ? – नई दिल्ली में
2. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तट रक्षक के लिए ‘ मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ‘ से कितने तेज गश्ती पोत के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है ? – 14
3. हाल ही में केंद्र सरकार ने बहुभाषी शिक्षा के लिए किस ऐप को लांच किया है ? – अनुवादिनी
4. हाल ही में कहा पे ‘ बो स्ट्रिंग गर्डर रेलवे ब्रिज ‘ का निर्माण किया जाएगा ? – अयोध्या
5. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को ‘ आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 ‘ का कप्तान चुना गया है ? – रोहित शर्मा को
6. हाल ही में किस दिग्गज भरिया टेनिस खिलाड़ी को पुरुष डबल्स में शीर्ष वरीयता हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने है ? – रोहन बोपन्ना
7. हाल ही में कहा पे 42 दिवसीय ‘ महामंडल महोत्सव (Mahamandal Festival) शुरू हुआ है ? – अयोध्या में
8. हाल ही में कहा पे ‘ 14 वीं अखिल भारतीय पुलिस कामंडो प्रतियोगिता 2024 ‘ का आयोजन किया जाएगा ? – विशाखापत्तनम में
9. हाल ही में किस दिग्गज मुक्केबाजी खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है ? – मेरी कॉम ने
10. हाल ही में भारत ने ‘ अफगानिस्तान ‘ को कितने लीटर रासायनिक सामग्री ( मैलाथियान ) की सहायता प्रदान की है ? – 40000 लीटर
11. हाल ही में कहा पे ‘ 63 वीं सेंट्रल जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड ‘ ( सीजीपीबी ) की बैठक हुई है ? – भोपाल में