Sat. Sep 7th, 2024

NDI vs SA: साउथ अफ्रीका ने किया बड़ा बदलाव वर्ल्ड कप के बाद किया कप्तान को ही बाहर

NDI vs SA: साउथ अफ्रीका ने किया बड़ा बदलाव वर्ल्ड कप के बाद किया कप्तान को ही बाहर

IND vs SA: भारत के साथ टी 20 और वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम की घोषणा कर दी है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावूमा को निकाला गया है. वही एडेन मार्करम के हाथो में अफ्रिका टीम का कमान दिया गया है ।
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के साथ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टीम में दक्षिण अफ्रीका का कमान संभाल रहे टीम के कप्तान तेम्बा बावूमा को इस सीरीज से बाहर किया गया है। अफ्रीका टीम के कप्तान एडेन मारकर्म को बनाया गया है, इससे साफ देखा जा सकता है वर्ल्ड कप 2023 के साइड इफेक्ट हैं।10 Dec को पहला टी20 मैच दोनो देशों के बीच खेला जाएगा।

 

 

 

साउथ अफ्रीका ने अपना कप्तान बदल दिया है, क्योंकि टेंबा बाबूमा को बोर्ड ने रेस्ट दिया है। इसके जगह ऐडम मारक्रम को टीम का कमान दिया गया है। साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने हराया
था वर्ल्ड कप टीम के कप्तान टेंबा बावूमा थे,जिसमे ये पूरी वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे।

 

 

साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत भारत टी20 सीरीज से करेगा। 10 Dec से साउथ अफ्रीका के डरबन में सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाएगा, ग्वेकबेरहा में दूसरा टी 20 खेला जाएगा। 14 Dec को जाहानिसबर्ग मेंतीसरा जो आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा। टी20 सीरिज के बाद 17 Dec को वनडे सीरज की शुरुआत होगी.17 Dec को जोहानिसबर्ग में पहला वनडे जबकि दूसरा वनडे 19 Dec को ग्वेकबेरहा तथा तीसरा वनडे 21 Dec को पार्ल में खेला जाएगा।

 

 

साउथ अफ्रीका
टी20 सीरीज के टीम–      एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनीएल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रेट्जके, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.

 

साउथ अफ्रीका की ODI टीम- एडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन। काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *