Tue. Oct 15th, 2024

9 January 2024 Current Affairs || Daily Current Affairs || Current Affairs 2024

9 January 2024 Current Affairs

1. हाल ही में किसने UAE के एक संगीत कार्यक्रम में सबसे अधिक भाषाओँ में गाकर गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है ? – सुचेता सतीश 

2. हाल ही में  अफ़्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना दिवस 2024  कब मनाया गया ? – 8 जनवरी को 

3. हाल ही में किसने 5 किमी दौड़ में महिलाओं का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है ? – बिट्राइस चेबेट 

4. हाल ही में कहा पे दिवसीय ‘ वैश्विक निवेशक सम्मलेन 2024 ‘ शुरू हुआ है ? – चेन्नई 

5. हाल ही में किस को जिनेवा  , WTO में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ? – सेंथिल पांडियन 

6. हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय ने ‘ प्रेरणा प्रोग्राम ‘ की शुरुआत की है ? – शिक्षा मंत्रालय 

7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने वर्ष 2050 तक समूचे राज्य के औधोगिक विकास के लिए ‘ मेगा मास्टर प्लान नीति ‘ तैयार करने का फैसला किया है ? – तेलंगाना 

8. हाल ही में भारत और किस ने हाइड्रोजन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है ? – गुयाना गणराज्य 

9. हाल ही में किस को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है ? – जी राम मोहन राव 

10. हाल ही में किसे ‘ नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ‘ (NARCL) के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ? – पी संतोष 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *