Sat. Sep 7th, 2024

1 Dec विश्व एड्स दिवस को एक जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया

World AIDS Day On Dec 1

1 Dec को एड्स उन्मूलन के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जिसमे लोगो के बीच पंपलेट बांटे जाएंगे और नुक्कड़ नाटकों से भी लोगो को जागरूकता किया जायेगा।
1 Dec विश्व एड्स दिवस को एक जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया है।इस जागरूकता रैली की शुरूआत क्रांति चौक से हो कर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को नमन करने के बाद DC आस्तिक कुमार पांडे द्वारा इसे हरी झंडी दिखाई जाएगी। हरी झंडी दिखाने के बाद रैली पैठन गेट, जिला परिषद से होकर गुजरेगी और खड़केश्वर में मराठवाड़ा संस्कार मंडल में समाप्त होगी।
जागरूकता अभियान रैली
रैली के दौरान लोगों को एड्स उन्मूलन के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा और रैली में लोगो के बीच पैंपलेट बाटी जायेगी रैली में कॉलेजों के छात्रों और महाराष्ट्र राज्य एड्स नियंत्रण संस्थान, मुंबई और अन्य संगठनों के सदस्य भाग लेंगे।
इस सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, कविता पाठ और निबंध लेखन सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।
विश्व एड्स दिवस तहसील स्तर पर भी विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । उप- जिला अस्पताल, वैजापुर और प्रेरणा सामाजिक संस्थान 1 Dec को एक रैली का आयोजन करेगी । रैली के समापन स्थल पर एक पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। जिला के सिविल सर्जन Dr. दयानंद मोतीपवाले ने कहा, कॉलेजों में भी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *