महुबनी-2 पंचायत:- ग्राम पंचायत महुबनी 2 में MPL सीजन 2 का शुरूआत 25 दिसम्बर से लेकर 31 तक युवक समिति महुबनी क्रिकेट ग्राउंड में होने जा रहा है। जिसकी बैठक 1 Dec को रखी गई थी , बैठक सफलता पूर्वक सफल हुआ, इस बैठक के दौरान निर्णय लिया गया की MPL सीजन 2 की शुरुआत 25 से लेकर 31 तक चलेंगी जिसका फाइनल मुकाबला 31 DEC को रखा गया। महुबनी प्रिमियर लीग में सिर्फ महुबनी 2 पंचायत के खिलाड़ी ही सिर्फ भाग ले सकते है। वही महुबनी 2 पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद महतो ने बताया कि ये अपने पंचायत के बच्चो को खेल के प्रति जागरूक करना और शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए 7 दिन का लीग मैच का आयोजन किया गया है, इस लीग मैच में सिर्फ 6 टीम ही बनाई गई है और इसमें महुबनी 2 पंचायत के बच्चे भाग ले सकते है। महुबनी प्रिमियर लीग का रजिस्ट्रेशन 4 Dec से लेकर 6 Dec तक चलेंगी, इसी बिच इच्छुक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। ये महुबनी प्रिमियर लीग का दुसरा सीजन है। पहला सिजीन 25 दिसंबर 2022 को आयोजन किया गया था।आज बैठक में उपस्थित रहे, महुबनी 2 पंचायत के मुखिया श्रीमती मीनू देवी, MPL के संचालक श्री कृष्ण प्रसाद महतो, श्री सृष्टिधार महतो, अध्यक्ष मनोज मंडल, सचिव अमूल्य रत्न महतो, सदस्य राम रतन महतो, कपील देव मंडल, मुकेश महतो, अमित, निमाई गौरव,मनोज रवानी, विजय रविदास,मुन्ना भंडारी, समित महतो,सोनू, संदीप,अभिजीत, तथा सभी टीमों के कप्तान और सभी खिलाडी उपस्थित थे।
MPL : महुबनी प्रीमियर लीग का आयोजन IPL के तर्ज पर ही किया जाता है, जिसमे सिर्फ 6 टीम बनाई गई है और इस टीम में सिर्फ महुबनी पंचायत के खिलाड़ी ही भाग ले सकते है, पहले इस लीग मैच में खिलाडियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा उसके बाद रजिस्ट्रेशन किए खिलाडियों का लॉटरी के जरीए टीम में जगह मिलेगा।