Sat. Sep 7th, 2024

झारखण्ड में सिपाही बहाली के लिए निकले 4919 पद , अभी देखे किस जिले में कितने पद

रांची :   JHARKHAND  में सिपाही  बहाली के लिए 4919 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दिया  गया है । 3799 नियमित व 1122 बैकलॉक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया होगी . बुधवार को इस सम्बन्ध में JSSC  की और से गृह बिभाग की अधियाचना के आलोक में विज्ञापन प्रकाशित किया गया है ।
प्रतियोगिता परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 15 जनवरी से झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के  लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित माँगा गया है ।14 फरवरी की मध्य रात्रि तक आवेदन जमा होगी । परीक्षा शुल्क का भुगतान 16 फरवरी की मध्य रात्रि तक जमा किया जायेगा . फोटो व हस्ताक्षर का  अपलोड 18 फरवरी की मध्य रात्रि   तक  कर सकते है और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लिया जा सकेगा । अभ्यर्थी अपने अशुद्धियों को संसोधन के  20 से 22 फरवरी तक आयोग द्वार वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा , संसोधन में अभियार्थी का नाम , जन्मतिथि , ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर  अन्य अशुद्धियों  को संसोधन कर सकते है । विज्ञापन में दिया गया है की नियुक्ति में होमगार्ड के जवानो को 50% आरक्षण दिया जायेगा । होमगार्ड विधार्थी को अधिकतम उम्र सिमा में 5 वर्ष की छूट दिया जायेगा । होमगार्ड के पदों पर अभ्यर्थी नहीं मिलने पर उन पदों पर अन्य अभ्यर्थियों से भरा जायेगा ।

परीक्षा  शुल्क  100 रुपया :

          jssc द्वार परीक्षा शुल्क 100 रुपया रखा गया है , वही  एसटी/ एससी के अभियर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपया रखा गया है । परीक्षा तीन चरणो में लिया जायेगा – शारीरिक दक्षता परिक्षण , चिकित्स्य जांच व लिखित होगी .

किस जिले में कितने पदों में बहाली

रांची 76 , खूंटी 86 , सिमडेगा 103, गुमला 12, हज़ारीबाग 212, कोडरमा 42,
  चतरा 50, गिरिडीह 452, रामगढ 200, बोकारो 136, धनबाद 337, पलामू 44,
लातेहार 112 , दुमका 164, जामतारा 52 देवघर 343 , गोड्डा 46 , साहेबगंज 131 ,
पश्चिम सिमभूम 322 , सरायकेला 305, झारखण्ड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर 10, रेल धनबाद 244,
जंगल वॉर फेयर स्कूल 14, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेण्टर 52, रेल जमशेदपुर 254,

बैकलाग रिक्त  पद

खूटी 27, गुमला 51 , लोहरदगा 123 ,हज़ारीबाग 136, कोडरमा 17,
चतरा 127,  पलामू 148, लातेहार 50 , गढ़वा 4, पाकुड़ 49,
  पश्चिम सिमभूम 288,  झारखण्ड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर 06,
रेल धनबाद 43, जंगल वॉर फेयर स्कूल 20, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेण्टर 20, रेल जमशेदपुर 01,

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *