Sat. Jul 27th, 2024
ipl 2024 : हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग का मैच शुक्रवार को खेला गया , जिसमे  csk  ने पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी , पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर की समाप्ति पर 165 रन ही बना पायी । दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आये हैदराबाद के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर ने टारगेट को हासिल कर लिया , इसी जीत के साथ हैदराबाद ने आईपीएल  2024 में दूसरी जीत हासिल की और पॉइंट टेबल में 5 वे स्थान में जगह बनाई । आईपीएल के अधिक जानकारी के लिए दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करे https://sikshakendra.com

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम  चेन्नई सुपर किंग

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग का मैच शुक्रवार को खेला गया , जिसमे  csk  ने पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी , पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर की समाप्ति पर 165 रन ही बना पायी । दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आये हैदराबाद के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर ने टारगेट को हासिल कर लिया , इसी जीत के साथ हैदराबाद ने आईपीएल  2024 में दूसरी जीत हासिल की और पॉइंट टेबल में 5 वे स्थान में जगह बनाई. वही CSK  का हर का सामना करने के बाद पॉइंट टेबल में तीसरी जगह में स्थित है ।

 

CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 165  रन का टारगेट दिया । CSK  के  पहले बल्लेबाजी करने आये रचिन , हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने कुछ अच्छा नहीं कर पाए और 09 गेंद सिर्फ 12 रन ही बना पाए , उनके साथ देने आये ऋतुराज भी हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने धीमे खेलते नजर आये , ऋतुराज ने 21 गेंदों में सिर्फ 26 रन ही बना पाए , रहाणे 30 गेंदों में 35 रन , जडेजा , 23 गेंदों में 31 रन , शिवम् दुबे ने अपनी निजी स्कोर के बदौलत 24 गेंद में 45 रन की पारी खेली जो CSK  के और से सर्वाधिक निजी स्कोर है , मिशेल ने 11 गेंदों में 13 रन की पारी खेली , CSK  पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 02 गेंदों में 01 रन बनायीं , हैदराबाद की और से आये गेंदबाज , अभिषेक शर्मा 01-00-07-0, भुवनेश्वर कुमार , 04-0-28-01 , टी नटराजन , 04-0-39-01, पेट कमिंस , 04-00-29-01 , मयंक मारकंडे , 02-00-21-00, शाहबाज अहमद , 01-00-11-01, जयदेव उनादकट , 04-0-29-01, ipl 2024 : हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग

सनराइजर हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने अपने होम ग्राउंड में लगातार दूसरी मैच में , पॉवरप्ले में विपक्षी टीम को बहार कर दिया । सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियन के विरुद्ध रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद CSK  को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया । CSK  को हर क्षेत्र में पीछे छोड़ दिया , अभिषेक शर्मा ने पॉवरप्ले जो बल्लेबाजी की वह CSK और हैदराबाद के बीच ज़मीन आसमान का फर्क था चेन्नई सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए , हैदराबाद को 166 रन का टारगेट दिया , इसके जबाब में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुँह तोड़ जवाब दिया , केवल 18.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर दिया हुआ लक्ष्य को हासिल कर लिया  और इस सीजन में अपना दूसरी जीत हासिल की ।

 

ipl 2024 : अभिषेक शर्मा ने की आक्रामक बल्लेबाजी

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम  चेन्नई सुपर किंग

अभिषेक शर्मा ने मुंबई के विरुद्ध इस सीजन में सर्वाधिक तेज अधर्शतक जड़ने वाले , ने CSK  के विरुद्ध भी आक्रामक बल्लेबाजी की । CSK  की और से आये इमपैक्ट प्लेयर की रूप में आये मुकेश चौधरी के इस ओवर में 27 रन बटोर लिया । अभिषेक शर्मा ने मुकेश चौधरी के ओवर में 3 छक्के लगाए और 2 चोक लगाए । 12 गेंदों की इस पारी में अभिषेक शर्मा ने 4 छक्के और 3 चोके लगाए और अपना निजी स्कोर 37 रन की पारी सिर्फ 12 गेंदों में बनाई । उनके इस पारी के कारन हैदराबाद ने इस सत्र में  पॉवरप्ले में सर्वाधिक रन बनाया । उनकी इस बल्लेबाजी को देखकर कप्तान पेट कमिंस भी कहने को मजबूर हो गया की अभिषेक शर्मा जिस फार्म में है स्वयं भी उनके समक्ष गेंदबाजी करने से बचना चाहेंगे . मरकाराम ने मध्यक्रम में संभाला : अभिषेक शर्मा और टेविस  हेड के आउट होने के बाद सनराइजर्स की पारी को मारक्रम ने संभाला , उन्होंने पहले हेड के साथ 60 रन की साझेदारी की , फिर शाहबाज के साथ 26 रन जोड़े . इस डोरा उन्होंने 4 चोके और 1 छक्के जड़े। मोईन आये 14 ओवर में गेंदबाजी करने , उनके गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में वह आउट हो गए । उन्होंने 36 गेंद खेल कर 50 रन बनाये . 

नोट : आईपीएल के सभी मैचों के लाइव स्कोर देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करेhttps://www.cricbuzz.com/ 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *