Tue. Oct 15th, 2024

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस , हैदराबाद ने खेली 277 रन की पारी

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस , हैदराबाद ने खेली 277 रन की पारी ये कारनामा ipl  मैच का 16 व मैच हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की बीच खेली गयी , जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए  Mumbai : हैदराबाद ने ipl में 277 रन की सबसे बड़ी स्कोर बनाई .हैदराबाद की टीम ने ipl में 277 रन की सबसे बड़ी स्कोर बनाई , जो एक इतिहास बन गयी , सबसे बड़ी स्कोर का रिकॉर्ड RCB  ने बनाई थी जो हैदराबाद ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया । वही मुंबई इंडियंस की टीम  के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 277 रन का पीछा करते हुए  31 रन  से हर का सामना करना पड़ा ।

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस , हैदराबाद ने खेली 277 रन की पारी

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस , हैदराबाद ने खेली 277 रन की पारी खेली .इंडियन प्रीमियर लीग का 16 व मैच हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की बीच खेली गयी , जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने ipl में 277 रन की सबसे बड़ी स्कोर बनाई , जो एक इतिहास बन गयी , सबसे बड़ी स्कोर का रिकॉर्ड RCB  ने बनाई थी जो हैदराबाद ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया । वही मुंबई इंडियंस की टीम  के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 277 रन का पीछा करते हुए  31 रन  से हर का सामना करना पड़ा । हैदराबाद बाद की और से बल्लेबाजी करने आये मयंक AGRWAL  ने 13 गेंद खेल कर 11 रन ही बनाया , हेड ने अपनी तूफानी पारी खेली जिन्होंने मात्र 24 गेंद में 62 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की । सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजों ने एक के बाद एक ने तूफानी बल्लेबाजी की , अभिषेक शर्मा  23 गेंदों में 63 रन , मरकराम 28 गेंदों में 42 रन , हेनरिक कलसेन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 80 रन की नाबाद पारी खेली और सनराइजर्स हैदराबाद को सबसे बड़ा स्कोर 277 तक पहुंचाया । यह एक नया रिकॉर्ड है । इसे पहले 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाप RCB  ने 263 रन की रिकॉर्ड बनाई थी , जो हैदराबाद ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 277 रन की नयी रिकॉर्ड बनाई । मुंबई इंडियन के सभी गेंदबाजों ने काफी रन लुटाये , हार्दिक पंडिया  4 -0-46-01 , माफका  4-0-66-0, जसप्रीत बुमराह 4-0-36-0, जेराल्ड 4-0-57-1, पियूष चावला 2-0-37-1, मुलनि 2-0-33-0 . 

मुंबई इंडियंस टीम ने भी कड़ी चुनती पेस की और पावर प्ले में 2 विकेट खो कर 76 रन बनाई और 277 रन का पीछा करते हुए 5 विकेट खो कर 246 रन ही बना पाई . दोनों टीमों को मिलाकर कुल रन 523 बना जो ये भी आईपीएल का एक रिकॉर्ड बन गया , 38 छक्के लगे इस मैच में जो t-20 क्रिकेट का नया रिकॉर्ड है . वही मुंबई इंडियन की और से बल्लेबाजी करने आये रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए  3 छक्के , 1 चौका मर कर 12 गेंदों में 26 रन की पारी खेली, ishan किशन ने भी 4 छक्के ,2चौका की maddat से 13 गेंदों में 34 रन की पारी खेली , naman ने 2 छक्के ,2चौका की maddat से 14 गेंदों में 30 रन बनाये , तिलक वर्मा ने 6 छक्के , 2 चौका मर का तूफानी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 64 रन की पारी खेली , टीम डेविड ने नाबाद 22 गेंदों में 42 रन की पारी खेली ।     

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस , हैदराबाद ने खेली 277 रन की पारी

ipl 2024 : हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद , दोनों टीमों के परियो को  मिलकर 523 रन की t-20 में सबसे अधिक रन है । इससे पहले 517 रन 2023 में वेस्टइंडीज  और दक्षिण आफ्रिका के मैच में बना था ।  इस मैच में छक्को का भी नया रिकॉर्ड बन गया , दोनों परियो में total छक्के 38 लगाए गए , जो एक t-20 में नया रिकॉर्ड है । मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 200 मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए है । हैदराबाद की टीम ने पहले 10 ओवर में 148 रन बनाये जो एक t-20 में रिकॉर्ड है । आईपीएल इतिहास में हैदराबाद ने सबसे बड़ा स्कोर बना कर 31 रन से मैच को जीत लिया । मुंबई इंडियन की लगातार हर के बाद अंक तालिका में नौवें स्थान पर पहुंची । वही हैदराबाद इस मैच में जीत के साथ  तीसरे स्थान पर पहुंची । हैदराबाद की और से क्लासेन ने नाबाद 80 रन की पारी खेली जिमसे 4 चोक और 7 छक्के लगाए । 

आईपीएल की सभी मेचो के जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://sikshakendra.com पर बनने रहे । लाइव स्कोर के लिए  https://www.cricbuzz.com 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *