Tue. Oct 15th, 2024

Science Important Question : विज्ञान में पूछे गए महत्त्वपूर्ण प्रश्न 2024

Science Important Question

SCIENCE  में पूछे गए  अभी के सभी कॉम्पिटिव परीक्षाओं के एक  बहुत ही अहम् हिस्सा हो गया है | इस लिए डेली SCIENCE   पढ़ना बहुत ही जरुरी हो गया इसीलिए आपके परीक्षाओं में SCIENCE   के हिस्से को मजबूत करने के लिए  https://sikshakendra.com पर प्रतिदिन Science Important Question  प्रश्न   अपलोड की जाती है अगर आपको पसंद आये तो SCIENCE  की तैयारी आप यहाँ से कर सकते है और अपने गोवेर्मेंट जॉब के सपने को पूरा कर सकते है।                                                             SCIENCE   में पूछे गए महत्पूर्ण  प्रश्न , धन्यवाद 

Science Important Question

Science Important Question:

Q .  ‘ विटीकल्चर ‘ के द्वारा क्या उत्पादित किया जाता है ?

Ans – अंगूर

Q . इन्सुलिन में कौन – सी धातु  मौजूद होती है ?

Ans – जस्ता

Q .  हाइग्रोमीटर से  क्या नापा जाता है ?

Ans – वातावरणीय आद्रता

Q . विटामिन क्या होते है ?

Ans – कार्बनिक यौगिक

Q . कॉपर सल्फेट का जलीय घोल अम्लीय होता है  क्योकि  इस लवण का होता है ?

Ans _ जल – अपघटन होता है .

Q . एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है , विलयन का pH है _

Ans – 6 . 5

Science Important Question : विज्ञान में पूछे गए महत्त्वपूर्ण प्रश्न

Science Important Question

Q . किस उपकरण का उपकरण वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए किया जाता है ?

Ans – बैरोमीटर

Q . मैग्नोलियोफाइट पुष्पीय पादप होते है , जिन्हे कहा जाता है.

Q . वायुमंडल के आपेक्षिक आर्दता मापी जाती है ?

Ans -हाइग्रोमीटर से

Q . प्रमुख वायु प्रदूषक का एक उदारण है ?

Ans – कार्बन डाइआक्साइड

Q . कीटो के वैज्ञानिक अध्ययन को क्या कहा जाता है ?

Ans – एंटोमोलॉजी 

Q . मानव हार्मोन ‘इन्सुलिन ‘ उत्पन्न होता है ?

Ans – अग्न्याशय  में

Q . सोनार का  प्रयोग में  लाया जाता है ?

Ans – नौसंचालक

Q . रेत और नेफ्थालीन के मिक्षण को किसके द्वारा अलग किया जाता है ?

Ans – ऊर्ध्वपातन

Q . हवाओ  की ऊर्जा होती है ?

Ans – केवल गतिज

Q . ‘ एंडोस्कोप’  किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

Ans – प्रकाश का सकल आंतरिक परावर्तन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *