Sat. Jul 27th, 2024

Events & Summit Nov Months MCQS || Topic wise current Affairs 2023 || current Affairs 2023 || Nov months current afffairs

1 . हाल ही में भारतीय अर्थशास्त्र और संबंद्ध विज्ञान संघ के चौथे वार्षिक सम्मलेन का आयोजन कहाँ किया गया है |

(A) पटना
(B) दिल्ली
(C) श्रीनगर
(D) कर्नाटक

(C) श्रीनगर

2 . अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा का छठा सत्र कहाँ आयोजित किया जा रहा हैं ?

(A) मुंबई
(B) पंजाब
(C) दिल्ली
(D) केरल

(C) दिल्ली

3 . हाल ही में 10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव किस राज्य में शुरू हुआ ?

(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

4 . हाल ही में फ़ूड इंडिया 2023 के दूसरे संस्करण का उद्धघाटन किसने किया –

(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) द्रोपदी मुर्मू
(D) ओम विरला

(A) नरेंद्र मोदी

5 . हाल ही में भारत – सिंगापूर रक्षा नीति की 15वीं वार्ता कहाँ आयोजित की गयी –

(A) दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) मुंबई
(D) मध्यप्रदेश

(A) दिल्ली

6 . हाल ही में गंगा उत्सव के सातवें संस्करण का आयोजन कहाँ किया गया हैं –

(A) प्रयागराज
(B) बनारस
(C) पटना
(D) नई दिल्ली

(D) नई दिल्ली

7 . हाल ही में द्वितीय विश्व स्थानीय उत्पादन मंच की मेजवानी किस देश ने की है ?

(A) स्वीडेन
(B) अमेरिका
(C) नीदरलैंड
(D) जापान

(C) नीदरलैंड

8 . निम्नलिखित में से किस IIT में प्रथम ऑस्ट्रेलिया भारत शिक्षा और कौशल परिषद् की बैठक आयोजित की गई

(A) IIT मुंबई
(B) IIT खड़गपुर
(C) IIT गांधीनगर
(D) IIT कानपुर

(C) IIT गांधीनगर

9 . हाल ही में भारत – अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता कहाँ आयोजित की गयी

(A) दिल्ली
(B) उत्तरप्रदेश
(C) मुंबई
(D) कर्नाटक

(A) दिल्ली

10 . हाल ही में एशिया और प्रशांत के लिए WOAH क्षेत्रीय आयोग का 33वां सम्मलेन कहाँ होगा ?

(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) बंगलुरु

(C) नई दिल्ली

11 . हाल ही में 42वे अंतरास्ट्रीय व्यापर मेले की शुरुआत कहाँ हुई है ?

(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) उदयपुर
(D) वाराणसी

(A) नई दिल्ली

12 . भारतीय नौसेना की गनरी संगोष्ठी 2023 किस स्थान पर आयोजित की गई ?

(A) कच्छ
(B) करनाल
(C) कोच्चि
(D) गुवाहाटी

(C) कोच्चि

13 . भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023 कहाँ आयोजित किया जायेगा ?

(A) गोरखपुर
(B) हरियाणा
(C) अमृतसर
(D) अहमदाबाद

(B) हरियाणा

14 . हाल ही में 37वे इन्फेंट्री कमांडर्स सम्मलेन 2023 का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) आंध्र प्रदेश

(A) मध्य प्रदेश

15 . दो दिवसीय विश्व मात्सिय की सम्मलेन 2023 कहाँ आयोजित किया जा रहा हैं ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) अहमदाबाद
(C) कटक
(D) कोलकाता

(B) अहमदाबाद

16 . हाल ही में पादप स्वास्थ्य प्रबंधन 2023 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन कहाँ आयोजित किया गया ?

(A) हैदराबाद
(B) मध्य प्रदेश
(C) मुंबई
(D) दिल्ली

(A) हैदराबाद

17 . 54वे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा हैं ?

(A) दिल्ली
(B) गोवा
(C) मुंबई
(D) राजस्थान

(B) गोवा

18 . मुंबई उत्सव की सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं ?

(A) मुकेश अम्बानी
(B) कारन जौहर
(C) आनंद महिंद्रा
(D) अभिषेक बच्चन

(C) आनंद महिंद्रा

19 . हाल ही में 9वे पैन IIM विश्व प्रबंधन सम्मलेन कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

(A) असम
(B) सिक्किम
(C) ओडिशा
(D) केरल

(C) ओडिशा

20 . राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2023 का आयोजन किस राज्य में किया गया ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) असम
(D) उत्तर प्रदेश

(C) असम

21 . हाल ही में किस शहर में खादी कारीगर सम्मलेन 2023 का आयोजन किया गया हैं ?

(A) वाराणसी
(B) अरवल
(C) कैमूर
(D) भुवाहाटी

(A) वाराणसी

22 . भारत ने ASEAN के साथ खाध सुरक्षा बढ़ाने के लिए किस देश में पांच दिवसीय बाजार महोत्सव का आयोजन किया हैं ?

(A) कम्बोडिया
(B) लाओस
(C) इंडोनेशिया
(D) मलेशिया

(C) इंडोनेशिया

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *