Ekadashi 2024 List: एकादशी साल 2024 में कब-कब है जानें पूरी लिस्ट
Ekadashi 2024 Date List: पूरे वर्ष में 24 एकादशी व्रत रखे जाते हैं. एकादशी व्रत भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। एकादशी का व्रत पुण्यफलदायी माना जाता है. 2024 में एकादशी व्रत की पूरी लिस्ट और उसका महत्व जाने
2024 Ekadashi List: एकादशी व्रतों को हिन्दू धर्म में सभी व्रत में श्रेष्ठ माना जाता है. यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. मान्यता है कि इस व्रत को जो व्यक्ति सच्ची सारधा और सच्चे मन से करता है उसे उसके अनजाने में किए गए सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. मान्यता है अगर कोई एकादशी व्रत करता है वैसे व्यक्ती पृथ्वी लोक में समस्त सुख भोगकर मृत्य प्राप्त के बाद उन्हें स्वर्ग में स्थान प्राप्ति होती है।
एकादशी पुरी लिस्ट 2024 : वर्ष 2024 में कब-कब है एकादशी, पूरी लिस्टएकादशी 2024 लिस्ट: पूरे वर्ष में 24 एकादशी व्रत रखे जाते हैं। एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। एकादशी का व्रत पुण्यफलदायी माना जाता है।
एकादशी 2024 पूरी लिस्ट : एकादशी व्रतों को हिन्दू धर्म में श्रेष्ठ माना जाता है।
मान्यता के अनुसार इसके प्रताप पितर भी मोक्ष को प्राप्त करता है। साल के हर महीने में दो बार एकादशी का व्रत रखा जाता है । साल में 24 एकादशी व्रत रखी जाती है और हर माह दो एकादशी व्रत एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल । साल 2024 में एकादशी व्रत
वर्ष 2024 में एकादशी की लिस्ट :
पौष माह
सफला एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 7 JAN 2024
पौष पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) – माघ माह 21 जनवरी 2024
षटतिला एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 6 फरवरी 2024
जया एकादशी (शुक्ल पक्ष) -फाल्गुन माह 20 फरवरी 2024
विजया एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 6 मार्च 2024
आमलकी एकादशी (शुक्ल पक्ष) – चैत्र माह 20 मार्च 2024
चैत्र माह
पापमोचिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 5 अप्रैल 2024
कामदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) – वैशाख माह
19 अप्रैल 2024
वैशाख माह
बरूथिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 4 मई 2024
मोहिनी एकादशी – ज्येष्ठ माह 19 मई 2024
अपरा एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 2 जून 2024
निर्जला एकादशी (शुक्ल पक्ष) – आषाढ़ माह
18 जून 2024
योगिनी एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 2 जुलाई 2024
देवशयनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) – सावन माह
17 जुलाई 2024
सावन माह
कामिका एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 31 जुलाई 2024
सावन पुत्रदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) – भाद्रपद माह
16 अगस्त 2024
अजा एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 29 अगस्त 2024
परिवर्तिनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) – अश्विन माह 14 सितंबर 2024
इंदिरा एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 28 सितंबर 2024
पापांकुशा एकादशी (शुक्ल पक्ष) – कार्तिक माह 13 अक्टूबर 2024
रमा एकादशी (कृष्ण पक्ष)- 28 अक्टूबर 2024
देवउठनी एकादशी (शुक्ल पक्ष) – मार्गशीर्ष माह
12 नवंबर 2024
उत्पन्ना एकादशी (कृष्ण पक्ष) – 26 नवंबर 2024
मोक्षदा एकादशी (शुक्ल पक्ष) – 11 दिसंबर 2024