1 . हाल ही में किसे 54वे IFFI में अंतर्राष्ट्रीय जूरी पैनल का अध्यक्ष चुना गया हैं ?
(A) राज कुमार
(B) शेखर कपूर
(C) अजय सिन्हा
(D) विवेक अग्निहोत्री
(B) शेखर कपूर
2 . हाल ही में किसे टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के सीईओ और एमडी बने हैं ?
(A) संजय कुमार जैन
(B) दीपेश नंदा
(C) अशोक सिन्हा
(D) बानी वर्मा
(B) दीपेश नंदा
3 . हाल ही में भारत के मुख्य सुचना आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं ?
(A) हीरालाल सामरिया
(B) शरद अग्रवाल
(C) धनंजय जोशी
(D) प्रवीण मधुकर
(A) हीरालाल सामरिया
4 . हाल ही में श्री सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष कौन बने हैं ?
(A) अमित शाह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) निर्मला सीतारमण
(D) द्रोपदी मुर्मू
(B) नरेंद्र मोदी
5 . हाल ही में सीबीआई के संयुक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं ?
(A) अशोक वासवानी
(B) शरद अग्रवाल
(C) धनंजय जोशी
(D) प्रवीण मधुकर
(D) प्रवीण मधुकर
6 . हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया हैं ?
(A) संजय कुमार जैन
(B) दीपेश नंदा
(C) रोहित ऋषि
(D) अशोक सिन्हा
(C) रोहित ऋषि
7 . हाल ही में डाबर ने किसे नया स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया हैं ?
(A) अशोक सिन्हा
(B) संजय कुमार जैन
(C) बानी वर्मा
(D) सुशील चंद्र
(D) सुशील चंद्र
8 . हाल ही में महासर्वेक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं ?
(A) संजय कुमार जैन
(B) अमरदीप सिंह भाटिया
(C) हितेश कुमार एस मकवाना
(D) अशोक सिन्हा
(C) हितेश कुमार एस मकवाना
9 . हाल ही में AMFI के नए मुख्य कार्यकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं ?
(A) वेंकट नागेश्वर चलसानी
(B) अजय सिन्हा
(C) अमोल मजूमदार
(D) विवेक अग्निहोत्री
(A) वेंकट नागेश्वर चलसानी
10 . हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया हैं ?
(A) रघुराम राजन
(B) मनोरंजन मिश्रा
(C) पी वासुदेवन
(D) अशोक वासवानी
(B) मनोरंजन मिश्रा
11 . हाल ही में कौन USISPF बोर्ड के सलाहकार के रूप में शामिल हुए हैं ?
(A) सुशील चंद्र
(B) हितेश कुमार
(C) अजय कुमार
(D) प्रवीण मधुकर
(C) अजय कुमार
12 . हाल ही में किसे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का निदेशक नियुक्त किया गया हैं ?
(A) अशोक शर्मा
(B) संजय कुमार अग्रवाल
(C) अशोक सिन्हा
(D) कुलदीप द्विवेदी
(A) अशोक शर्मा
13 . हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट में नई उन्नत एआई अनुसन्धान टीम का नेतृत्व कौन करेगा ?
(A) मीरा मूरती
(B) एम्मेट शीयर
(C) सैम ऑल्टमैन
(D) सत्या नडेला
(C) सैम ऑल्टमैन
14 . हाल ही में OPEN AI का नया अंतरिम सीईओं किसे नियुक्त किया गया हैं ?
(A) रूबी सिन्हा
(B) दीपेश नंदा
(C) संजय कुमार जैन
(D) मीरा मूरती
(D) मीरा मूरती
15 . हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने किसे ग्लोबल डिलीवरी सेंटरलीडर किया नियुक्त किया हैं ?
(A) हिमांद्री दास
(B) फाल्गुनी शाह
(C) डॉ हेमा जोशी
(D) राकेश पाठक
(C) डॉ हेमा जोशी
16 . हाल ही में संयुक्त राष्ट्र लेखा परीक्षक पैनल के उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया हैं ?
(A) संदीप माथुर
(B) दिनेश शुक्ला
(C) पवन कुमार जैन
(D) गिरीश चंद्र मुर्मू
(D) गिरीश चंद्र मुर्मू
17 . हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया हैं ?
(A) रोहित ऋषि
(B) प्रवीण मधुकर
(C) मुनीश कपूर
(D) विनय एम तोनसे
(D) विनय एम तोनसे
18 . हाल ही में किसे मोजाम्बिक गणराज्य मरण भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया हैं ?
(A) रुचिरा कम्बोज
(B) देबनाथ शॉ
(C) रॉबर्ट शेटीकिटोग
(D) नवतेज सरन
(C) रॉबर्ट शेटीकिटोग
19 . हाल ही में HDFC बैंक ने किसे अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया हैं ?
(A) विनय एम तोनसे
(B) रोहित ऋषि
(C) हर्ष कुमार भनवाला
(D) प्रवीण मधुकर
(C) हर्ष कुमार भनवाला
20 . हाल ही में किसे कर्नाटक राज्य के 40वे मुख्य सचिन के रूप में नामित किया गया हैं ?
(A) रजनीश गोयल
(B) वन्दिता शर्मा
(C) दीपेश नंदा
(D) संजय कुमार जैन
(A) रजनीश गोयल