झारखण्ड : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (jssc) की और से सामान्य स्नातक योग्यधारी संयिक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 28 JANऔर 4 FEB को होने की संभावना है। आयोग द्वारा विषयांकित प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक-28.01.2024 एवं दिनांक-04.02.2024 को तीन पालियों में झारखण्ड के सभी जिलों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु आयोग के नामकुम, राँची अवस्थित कार्यालय में दिनांक 05.01. 2024 को पूर्वाहन 12:30 बजे सभी जिले के नोडल पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई है।
परीक्षा के पूर्व निर्धारित तिथियों यथा 16.12.2023 एवं 17.12.2023 को परीक्षा के आयोजन के निमित्त राज्य के सभी जिलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का चयन कर आयोग को सीट मैट्रिक्स उपलब्ध कराया जा चुका है। उपलब्ध सीट मैट्रिक्स के आधार पर विषयांकित परीक्षा का दिनांक 28.01.2024 एवं 04.02.2024 को तीन पालियों में आयोजन हेतु दिनांक 24.12.2023 तक सहमति संसूचित करने का अनुरोध आयोग कार्यालय के पत्रांक 2507 दिनांक 16.12.2023 द्वारा सभी जिलों से किया गया था। अबतक लातेहार, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, हजारीबाग, सिमडेगा, गिरिडीह, गोड्डा, लोहरदगा, देवधर एवं सरायकेला-खरसांवा जिला से सहमति संसूचित नहीं की गई है।
राँची जिला द्वारा दिनांक-28.01.2024 एवं दिनांक-04.02.2024 को परीक्षा के आयोजन के निमित्त 64 विद्यालय / महाविद्यालय से प्राप्त कुल 29,522 हजार अभ्यर्थियों हेतु सीट मैट्रिक्स पर सहमति संसूचित की गई है, जबकि परीक्षा के पूर्व निर्धारित तिथियों यथा 16.12.2023 एवं 17.12.2023 को परीक्षा के आयोजन के लिए कुल 143 शैक्षणिक संस्थानों के अन्तर्गत कुल 59,648 हजार अभ्यर्थियों हेतु सीट मैट्रिक्स आयोग को उपलब्ध कराया गया था।
अतः अनुरोध है कि संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु पूर्व में उपलब्ध कराए गए सीट मैट्रिक्स के आधार पर विषयांकित परीक्षा का दिनांक-28.01.2024 एवं 04.02.2024 को तीन पालियों में आयोजन करने के निमित सहमति संसूचन पत्र के साथ अपर समाहर्त्ता स्तर के किसी पदाधिकारी को नोडल ऑफिसर नामित करते हुए प्राधिकृत नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त आहूत बैठक में भाग लेने हेतु निदेश देने की कृपा की जाय।
गिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु पूर्व में उपलब्ध कराए गए सीट मैट्रिक्स के आधार पर विषयांकित परीक्षा का दिनांक-28.01.2024 एवं 04.02.2024 को तीन पालियों में आयोजन करने के निमित सहमति संसूचन पत्र के साथ अपर समाहर्त्ता स्तर के किसी पदाधिकारी को नोडल ऑफिसर नामित करते हुए प्राधिकृत नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त आहूत बैठक में भाग लेने हेतु निदेश देने की कृपा की जाय।