Thu. Jul 25th, 2024

महत्वपूर्ण वैज्ञानिक यंत्र || Important Scientific Instruments

  महत्वपूर्ण वैज्ञानिक यंत्र || Important Scientific Instruments

 

1. सेक्सटैंट – यह यंत्र दूर स्थित वस्तुओं की ऊंचाई मापने के काम आता है |

2. सिस्मोमीटर – यह यंत्र भूकंप की तीव्रता अभिलिखित करता है |

3. नाविक कम्पास – इसके द्वारा नाविक समुद्र में दिशा का पता लगाते हैं |

4. इलेक्ट्रोमीटर – यह विद्युतीय विभव के प्रभाव का निर्धारण करने वाला यंत्र हैं |

5. कैलोमीटर – इससे ऊष्मा की मात्रा मापी जाती हैं |

6. कार्डियोग्राम – इससे हृदयरोग से ग्रसित व्यक्ति की हृदय – गति की जाँच की जाती हैं |

7. कम्पास निडिल – इसके द्वारा किसी स्थान की दिशा ज्ञात की जाती हैं |

8. काइनेस्कोप – इस पर टेलीविजन से प्राप्त चित्र प्रकट होते हैं |

9. ग्रेवोमीटर – इससे पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति ज्ञात की जा सकती हैं |

10. गाइरोस्कोप – घूमती हुई वस्तुओं की गति मापने का यंत्र |

11. टैकोमीटर – इससे वायुयानों तथा मोटर वोटों की गति मापी जाती हैं |

12. टेलीफोन – इसके द्वारा दो व्यक्ति , जो एक – दूसरे से दूर होते हुए , बातचीत कर सकते हैं |

13. एक्टियोमीटर – यह सूर्य की किरणों की तीव्रता मापनेवाला यंत्र हैं |

14. एक्युमुलेटर – यह विद्युत ऊर्जा एकत्र करने का यंत्र हैं |

15. ऐक्सलरोमीटर – यह हवाई जहाज की चाल की वृद्धि मापनेवाला यंत्र हैं |

16. ऐस्ट्रोमीटर – यह तारों के प्रकाश की तीव्रता की तुलना करनेवाला यंत्र हैं |

17. ऐंटीएयरक्रॉफ्ट गन – गोला मारकर हवाई जहाजों को गिराने वाला यंत्र हैं |

18. इलेक्ट्रोस्कोप – यह विद्युत् आवेश की उपस्थिति बतानेवाला यंत्र हैं |

19. माइक्रोस्कोप – बहुत ही सूक्ष्म वस्तुओं को इसके द्वारा आवर्धन करके देखा जाता हैं |

20. मैग्नेट्रॉन – यह विशेष प्रकार की रेडियो टयूब हैं , जो बहुत छोटी तरंगदैर्ध्य उत्पन्न करती हैं |

21. मॉडरेटर – यह नाभिकीय रिएक्टरों में न्यूट्रॉन की गति को कम करनेवाला यंत्र हैं |

22. रेडियेटर – यह कारों तथा गाड़ियों के इंजनों को ठंडा करनेवाला उपकरण हैं |

23. रेनगेज – इससे किसी विशेष स्थान पर हुए वर्षा की मात्रा मापी जाती हैं |

24. रेडियोमीटर – इस यंत्र द्वारा विकीर्ण ऊर्जा की तीव्रता को मापा जाता हैं 

25. लैक्टोमीटर – इससे दूध की शुद्धता ज्ञात की जाती हैं |

26. लाइफ बोट तथा लाइफ वेस्ट – जब कोई जहाज डूबता है , तो इसको उपयोग में लाकर यात्रियों को बचाया जाता हैं |

27. सिनेमैटोग्राफ – इस यंत्र के द्वारा छोटी – छोटी फिल्म के चित्रों को बड़ा करके दिखाया जाता हैं |

28. विस्कोमीटर – इस यंत्र द्वारा द्रवों की श्यानता मापी जाती हैं |

29. सिस्मोग्राफ – इस यंत्र से पृथ्वी सतह पर आनेवाले भूकंप के झटकों का स्वतः ही ग्राफ चित्रित होता हैं \

30. संचार उपग्रह – यह विभिन्न क्षेत्रों और देशों के बीच टेलीफोन तथा टेलीविज़न कार्यक्रमों को प्रसारित करनेवाले उपग्रह है , जो रिले स्टेशन के समान हैं |

31. स्पेक्ट्रोमीटर – इस यंत्र के माध्यम से स्पेक्ट्रम की उत्पत्ति की जाती है , जिससे की विभिन्न किरणों के तरंगदैर्ध्य को मापा जा सके 

32. स्पीडोमीटर – इससे किसी मोटरगाड़ी की चालन – गति ज्ञात की जाती है |

33. स्फेरोमीटर – इससे धरातल की वक्रता मापी जाती है |

34. स्फिग्मनोमेनोमीटर – इससे धमनियों में बहने वाले रक्त का दाब मापा जाता है |

35. स्फिग्मोफोन – इससे नाड़ी -धड़कन को तेज ध्वनि में सुना जा सकता है |

36. स्टेथोस्कोप – इससे हृदय तथा फेफड़ों की आवाज को सुना जा सकता है | और रोग के लक्षण ज्ञात किये जा सकते हैं |

37. स्टॉपवॉच –  इससे किसी कार्य या क्रिया की समय – अवधि सही रूप में मापी जाती है |

38. हाइग्रोमीटर – इससे वायुमंडल में व्याप्त आर्द्रता मापी जाती है |

39. हाइड्रोफोन – इससे पानी में ध्वनि को अंकित किया जाता है |

40. हाइड्रोमीटर – यह यंत्र द्रव का विशिष्ट गुरुत्व मापा जाता है |

41. क्रेस्कोग्राफ – यह यंत्र पौधों में हुईं वृद्धि को मापने का कार्य करता है |

42. कार्बुरेटर – यह यंत्र अंतर्दहन इंजन में वाष्पित पेट्रोल और वायु को चार्ज करता है |

43. गैल्वेनोमीटर – इस यंत्र से अल्प परिमाण की विद्युत् धारा मापी जाती है  |

44. डायनमो – यह यंत्र यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् – ऊर्जा में परिवर्तित करता है |

45 . फोटोमीटर – इस यंत्र से दीप्ती – शक्ति मापी जाती है |

46 . माइक्रोमीटर – इस यंत्र द्वारा सूक्ष्म दुरी को मापा जाता है |

47 . माइक्रोफोन – यह तंत्र ध्वनि को विद्युत् आवेगों में परिवर्तित करता है |

48 . लिफ्ट – यह बहुमंजिली इमारतों में लोगों को ऊपर तथा नीचे लानेवाला संयंत्र है |

49 . साइक्लोट्रॉन – इस यंत्र से कणों की ऊर्जा उत्पन्न करने की गति को तीव्र किया जाता है |

50 . अल्टीमीटर – इससे विमानों की ऊंचाई मापी जाती है 

51 . ऑडिओमीटर – यह मनुष्य द्वारा ध्वनि सुनने की क्षमता को मापनेवाला यंत्र है |

52 . ऑडोमीटर – इससे मोटरगाड़ी की गति को ज्ञात किया जाता है |

53 . आमीटर – इससे ऐम्पियर्स में विद्युत् को मापा जाता है |

54 . एनिमोमीटर – इससे वायु की शक्ति तथा गति मापी जाती है |

55 . एयरोमीटर – इससे वायु और गैसों के भर और घनत्व को मापा जाता है |

56 . टेलिस्कोप – इसकी सहायता से दूर स्थित वस्तुओं स्पष्ट देखी जा सकती है |

57 . डिक्टाफोन – कार्यालयों में प्रयुक्त होनेवाला यंत्र |

58 . पोटेंशियोमीटर – इससे जैसी सेल के विद्युतवाहक बल तथा तर के दो सिरों के विभवांतर की माप होती है |

59 . पाइरोमीटर – यह उच्च तापों को मापनेवाला उपकरण है |

60 . फेदोमीटर – इससे समुद्र की गहराई मापी जाती है |

61 . फोनोग्राफ – इससे ध्वनि – तरंगों को पुनः ध्वनि में परिवर्तित किया जाता है |

62 . फोटो कैमरा – इससे फोटोग्राफ लेकर केमिकल्स की सहायता से डेवलप किया जाता है ताकि सही चित्र बनकर निकले |

63 . फोनोमीटर – यह प्रकाश की चमक – शक्ति ज्ञात करनेवाले यंत्र है |

64 . बाइनोकुलर्स – इसे दूर स्थित वस्तुएँ स्पष्ट देखी जा सकती है |

65 . मैनोमीटर ( बैरोमीटर ) – इससे गैसों का दाब ज्ञात करते है |

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *