दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 55 रन पर सिमट गयी वही भारत की और से गेंदबाजी करने आये मोह्हमद सिराज ने सुबह 6 विकेट गिरा कर अपने करियर का सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन किया , चाय के बाद भारत ने बढ़ात बना लिया , लेकिन भारत ने अंतिम सत्र में 11 गेंद में 6 विकेट खो दिए । पहले स्पेल में आये गेंदबाजी करने मोह्हमद सिराज ने 15 रन देकर 6 विकेट झटकर अपने करियर का सर्वक्षेष्ट प्रदर्शन किया । दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर हैं। वही भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खो कर 98 रन की बढ़त हासिल किया , फिर भारत के आये बल्लेबाज 1 रन भी जोड़े बिना 11 गेंद में 6 विकेट गवा दिए । भारत ने पहली बार ऐसा हुए की एक ही स्कोर पर 6 विकेट खो दिया है । वही भारत के 6 बल्लेबाजों ने अपना खता भी नहीं खोल पाए । दक्षिण अफ्रीका की और से गेंदवाजी करने आये लुंगी ( 30 रन देकर 3 विकेट ), और कागिसो रबाडा ( 38 रन देकर 3 विकेट ) ने अंत के 6 में से 5 विकेट लिए , उन्होंने बढ़त 100 रन से कम रहने दी । क्योकि शुरूआती दिन में इस पिच में 23 विकेट गिरा । वही दूसरी पारी में आये दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ने बहुत ही सूज बुझ के बल्लेबाजी करते हुए , 3 विकेट खो कर 62 रन बना लिया और अभी वह 36 रन से पीछे हैं । अभी तक टेस्ट मैच में 25 विकेट गिरने का रिकार्ड 1902 में एशेज टेस्ट का है । डीन अपने विदाई टेस्ट के प्रदर्शन को याद नहीं रखना चाहेंगे , क्योकि वह एक दिन के खेल में दो बार आउट हुए है ।