तेलंगाना गवर्नमेंट ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए फ्री बस यात्रा योजना की शुरुआत की |
तेलंगाना गवर्नमेंट 9 दिसंबर , 2023 को वहां के सभी महिअओं और ट्रांसजेंडर के लिए फ्री बस यात्रा योजना का आरम्भ किया | इस योजना से तेलंगन राज्य के किसी भी उम्र की महिला और ट्रांसजेंडर वहां के सड़क परिवहन निगम (TSRTC) द्वारा परिचालन ग्रामीण और एक्सप्रेस बसों में यात्रा कर पाएंगे | इसके लिए उनको किसी भी प्रकार की कोई भुगतान करने की जरुरत नहीं पड़ेगीं
इस योजना का लाभ सिर्फ वही उठा सकेंगे जो तेलंगन के निवासी है | किसी बाहरी राज्यों से गए व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे |
इस योजना का संचालन तेलंगान राज्य सड़क परिवहन निगम दवारा चलाया जायेगा |
इस योजना से तेलंगाना में रहने वाले सभी महिलाओं और ट्रांसजेंडर को अपने दैनिक जीवन की यात्रा करने में आसानी होगी | इस योजना से महिलाओ और ट्रांसजेंडर में समानता आएगी और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी |
इस योजना से तेलंगान राज्य के महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय को अपने दैनिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रो में प्रगति लेन में मदद मिलेगी |