Thu. Jul 25th, 2024

तेलंगान गवर्नमेंट ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए फ्री बस यात्रा योजना की शुरुआत की

तेलंगाना गवर्नमेंट ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए फ्री बस यात्रा योजना की शुरुआत की |
तेलंगाना गवर्नमेंट 9 दिसंबर , 2023 को वहां के सभी  महिअओं और ट्रांसजेंडर के लिए फ्री बस यात्रा योजना का आरम्भ किया | इस योजना से तेलंगन राज्य के किसी भी उम्र की महिला और ट्रांसजेंडर वहां के सड़क परिवहन निगम (TSRTC) द्वारा परिचालन ग्रामीण और एक्सप्रेस बसों में यात्रा कर पाएंगे | इसके लिए उनको किसी भी प्रकार की कोई भुगतान करने की जरुरत नहीं पड़ेगीं 
इस योजना का लाभ सिर्फ वही उठा सकेंगे जो तेलंगन के निवासी है | किसी बाहरी राज्यों से गए व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे |
इस योजना का संचालन तेलंगान राज्य सड़क परिवहन निगम दवारा चलाया जायेगा |
इस योजना से तेलंगाना में रहने वाले सभी महिलाओं और ट्रांसजेंडर को अपने दैनिक जीवन की यात्रा करने में आसानी होगी | इस योजना से महिलाओ और ट्रांसजेंडर में समानता आएगी और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी |
इस योजना से तेलंगान राज्य के महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय को अपने दैनिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रो में प्रगति लेन में मदद मिलेगी |

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *