Sat. Sep 7th, 2024

जीवन का लक्ष्य- हिंदी निबंध ( Your Aim In Life-Hindi Essay )-sikshakendra.com

जीवन का लक्ष्य- हिंदी निबंध ( Your Aim In Life-Hindi Essay )-sikshakendra.com

लक्ष्य के बिना इंसान के जीवन का कोई महत्वा नहीं। इसके बिना कोई भी किसी भी प्रकार का सफलता नहीं पा सकता। हरेक इंसान का अपना कोई ना कोई लक्ष्य अवश्य होना चाहिए। पर यह भी सत्य है की इंसान अपने जीवन में प्रत्येक सपने को पूरा नहीं कर सकता। जिंदगी में बहुत सारी कठिनाई आएँगी, बहुत सारे मुसीबतो का सामना करना पड़ेगा। पर हमें निराश नहीं होना चाहिए। हमें उस लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ कठिन परिश्रम करना चाहिए।

जीवन का लक्ष्य- हिंदी निबंध ( Your Aim In Life-Hindi Essay )-sikshakendra.com

मुझे नहीं पता की मेरा क्या होगा। पर में एक इंजीनियर बनना चाहता हूँ। और यही मेरा जीवन का लक्ष्य है। मैं एक इंजीनियर बनकर देश का सेवा करना चाहता हूँ। मैं जानता हूँ की भारत जैसे विशाल सवतंत्र देश में विकास की कितना आवश्यकता है। हमारे देश के आधुनिककरण के लिए हमारे सरकार के पास भी कई सारे प्लान और प्रोजेक्ट्स है।

हमारे देश में सभी तरह के संसाधन मौजूद है। पर हम उन संशाधानो का पूर्ण रूप से उपयोग नहीं कर पा रहे है। क्यूंकि हमारे यँहा इन कामो को करने वाले कौशल इंजीनियर की काफी कमी है। हमारे देश को अधिक से अधिक कौशल अभियंताओ की जरुरत है।

मेरे जीवन का मुख्य लक्ष्य यही है की जितना ज्यादा हो में अपने देश की सेवा में खुद को समर्पित कर दूँ। में कुछ सालों में साइंस ग्रेजुएट हो जाऊंगा। और अपनी देश की सेवा में लग जाऊंगा।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *