गुजरात में देश के सबसे लम्बे केबल आधारित ‘ सुदर्शन सेतु ‘ पूल का PM ने किया उद्घाटन ।
रविवार को देवभूमि द्वारक में पंचकुई समुंदर तट पर NARENDARA MODI ‘ स्कूबा डाइविंग ‘ की और जलमग्न भगवन श्रीकृष्ण की प्राचीन द्वारका नगरी के दर्शन करने के साथ ही वहा पूजा – अर्चना भी की । उनका कहना है की प्रार्थना करना एक बहुत ही दिव्य अनुभव है । गेरुवा वस्त्र और सफेद डाइविंग हेलमेट पहने पीएम मोदी समुद्र ताल पर पालथी मर कर बैठे और हाथ जोड़ कर भगवन की प्रार्थना किये । वही पीएम मोदी अपने हाथ में मोर पंख लेकर वहा पहुंचे और उन्होंने मोर पंख को भगवन श्री कृष्ण को अर्पित किये । जब वे पानी से बहार आये उन्होंने कहा की SAHAS से कही अधिक यह मेरा आस्था था । द्वारका द्वीप के पास द्वारका के तट पर ‘ स्कूबा डाइविंग ‘ कराया जाता है। जहा लोग समुद्र में डूबी प्राचीन द्वारिका के मजूद आवशेषो को पुरातत्विकविदो द्वारा खोजी गयी को देखते है । समुद्र में द्वारिका के दर्शन ने विकसित भारत के मेरे संकल्प को और मजबूत किया ये पीएम का कहना था ।
पीएम मोदी ने देश के सबसे लम्बे केबल पूल सुदर्शन सेतु का रविवार को उद्घाटन किया । सुदर्शन सेतु गुजरात के देवभूमि द्वारिका जिला में स्थित है । तीर्थयात्रियो को बेयत द्वारिका तक आने के लिए नाव पर निर्भर रहते थे , लेकिन अब सेतु के निर्माण से कभी भी यात्रा कर पाएंगे । इस सेतु का निर्माण में 979 करोड़ की लगत आयी है और इस सेतु की लम्बाई 2.32 KM है । इसके बीच में केबल आधारित हिस्सा 900 मीटर लम्बा है , वही पूल तक 2.45 KM लम्बा SADAK मार्ग है । ये पूल 4 लेन है ।