Thu. Jul 25th, 2024

आजादी का महत्वा- हिंदी मोरल स्टोरी – Value Of Freedom Hindi Moral Story

आजादी का महत्वा - Hindi Moral Story

एक बार की बात है। एक गड़ेरिया के पास एक पालतू कुत्ता था , जो अपने मालिक के प्रति काफी वफादार था। कुत्ता अपने मालिक तथा उनके भेड़ो की अच्छी से निगरानी करता। एक दिन एक भूखा भेड़िया उधर से गुजर रहा था। उसे वो गड़ेरिया दिखाई देता है जो काफी दुबला – पतला और कमजोर था। अब जैसे ही वो उस पर हमला करने वाला होता है , तभी उसे वो कुत्ता दिखता है जो काफी मोटा – तगड़ा था। इस कारण वो कुत्ते पर हमला करता है। तभी कुत्ता , भेड़िए से कहता है ” तुम भोजन के लिए इधर – उधर क्यों भटक रहे हो , मेरे मालिक की सेवा करो। वो तुम्हे भी खाना देंगे , जिससे तुम भी मेरी तरह मोटे हो जाओगे। 

आजादी का महत्वा - Hindi Moral Story

यह सुनकर भेड़िया काफी खुस हुवा और वो कुत्ते के मालिक की  सेवा करने के लिए तैयार हो गया। पर भेड़िया ने देखा की कुत्ते के गले पर कुछ निशान है। उसने कुत्ते से इसके बारे में पूछा , तो कुत्ते ने जवाब दिया की कभी – कभी मेरे मालिक मुझे लोहे के जंजीर से बांध के रखते है। यह सुनकर भेड़िया कुत्ते से कहता है की तुम्हारे मालिक की सेवा करने से अच्छा तो मै भूखे मरना पसंद करूँगा। क्यूंकि मुझे मेरे आजादी सबसे ज्यादा प्यारी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *