Site icon SikshaKendra.com

UNIT 3. परमाणु एवं अणु || Atom and Molecules

                                      पाठ 3 . परमाणु एवं अणु 

अध्याय – समीक्षा 

 

अभ्यास – प्रश्न

Q1. अमोनिया में हाइड्रोजन के कितने परमाणु होरते है ? 

उत्तर – 4

 Q2. डाल्टन ने अपनी जीविका किस रूप में शुरू की ?

उत्तर – शिक्षक के रूप में

Q3. परमाणुओं का वह पुंज जो आयन की तरह व्यवहार करता है क्या कहलाता हैं ?

उत्तर – बहुपरमाणूक आयन

Q4. एक अधातु का नाम जिसकी संयोजकता 1 होती है ?

उत्तर – हाइड्रोजन , क्लोरीन

Q5. एक नैनो मीटर कितने मीटर के बराबर होता है ?

उत्तर – 10^-9 m

Q6. कार्बन के किस समस्थानिक को परमाणु द्रव्यमान ईकाई का मात्रक बनाया गया है ?

उत्तर – कार्बन – 12

Q7. हाइड्रोजन के अनु की परमानुकता क्या है ?

उत्तर – द्विपरमानुकता

Q8. कार्बन का एक परमाणु अभिक्रिया के दौरान क्लोरीन के कितने परमाणुओं से बंध ( अणु ) बनाएगा 

उत्तर – 4

Q9. 18 ग्राम जल में कितना मोल होगा ?

उत्तर – 1 मोल

Q10. एक अधातु जिसका एटॉमिक नंबर 7 है ?

उत्तर – नाइट्रोजन

Q11. Anion ( ऋणायन ) जो 2- इलेक्ट्रान होल्ड करता है ?

उत्तर – ऑक्साइड (O^2-)

Q12 . स्थिर अनुपात का नियम देने वाले वैज्ञानिक का नाम क्या है ?

उत्तर – जे . एल . प्राउस्ट

Q13 . AMU का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर – एटॉमिक मास यूनिट ( Atomic mass unit )

Q14 . हाइड्रोजन को अपना अष्टक पूरा करने के लिए कुलकीटने इलेक्ट्रान होने चाहिए ?

उत्तर – 2

Q15 . उस वैज्ञानिक का नाम जिन्होंने परमाणु सिद्धांत दिया ?

उत्तर – डाल्टन

Q16 . IUPAC क्या काम करता है ?

उत्तर – तत्वों के नाम एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान करता है

Q17 . परमाणु त्रिज्या मापने की ईकाई को क्या कहते है ?

उत्तर –  नैनोमीटर ( nm )

Q18 . डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार परमाणु की परिभाषा लिखिए ?

उत्तर – सभी द्रव्य चाहे , यौगिक या मिश्रण हो सूक्ष्म कणों से बने होते है जिन्हे परमाणु कहते है

Q19 . आयन क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है ?

उत्तर – अणु या परमाणु के आवेशित कण को आयन कहते है

यह दो प्रकार का होता है |

(i) धनायन (ii) ऋणायन

Q20 . आणविक द्रव्यमान से आप क्या समझते है ? 

उत्तर – किसी पदार्थ का आणविक द्रव्यमान उसके सभी संघटन परमाणुओं के द्रव्यमान का योग होता है | इस प्रकार यह अणु का वह सापेक्ष द्रव्यमान है जिसे परमाणु द्रव्यमान ईकाई द्वारा व्यक्त किया जाता है |

Exit mobile version