Site icon SikshaKendra.com

2023 प्रो कबड्डी लीग लाइव: प्रसारण किस टीवी चैनल पर दिखाया जायेगा।

2023 प्रो कबड्डी लीग लाइव: प्रसारण किस टीवी चैनल पर दिखाया जायेगा।
2 Dec 2023 से 21 Feb 2024 तक प्रो कबड्डी लीग शुरू हो रही है ,प्लेऑफ की शेड्यूल अभी घोषणा नही किया गया है इसकी सूचना बाद में देगी।
2 Dec से शुरू होने जा रहा है प्रो कबड्डी लीग का 10वां संस्करण । भारत में आईपीएल के बाद देखे जाने वाली दूसरी लोकप्रीय खेल प्रो कबड्डी है। प्रो कबड्डी की शुरूआत वर्ष 2014 में किया गया तभी से इस खेल को काफ़ी प्यार और लोकप्रियता मिली है।
प्रो कबड्डी की शुरुआत 2014 में की गई तब इसमें 8 कबड्डी टीमों के साथ टूर्नामेंट का अयोजन किया गया था,अभी टीमों की संख्या 12 हो गई है जो 2019 को 4 न्यू टीमों को इस लीग से जोड़ी गई । 12 टीमों में से अभी तक 6 टीमों ने ट्रॉफी जीती है। प्रो कबड्डी लीग इस साल लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी चैनल पर दिखाया जायेगा।
पीकेएल का दसवां सीजन कारवां फॉर्मेट को फॉलो करेगा। चार साल के अंतराल के बाद, प्रो कबड्डी लीग 2023 को सभी 12 टीमों के घरेलू शहरों में खेला जाएगा और प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों को अपने-अपने शहर में करीब से देख सकेंगे। लीग स्टेज के मैच 2 दिसंबर 2023 से 21 फरवरी 2024 तक खेले जाएंगे, जबकि प्लेऑफ के शेड्यूल की घोषणा बाद में की जाएगी।
2 DEC 2023 को शुरू हो रही प्रो कबड्डी लीग यह सीज़न 10 है। 2- 7 Dec को इस टूर्नामेंट का पहला चरण अहमदाबाद के एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में खेला जाएगा, भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगी। सीजन 10 के पहले मैच में गुजरात जाइंट्स और तेलुगु टाइटंस भिड़त होगी। दूसरा मुकाबला रात 9 बजे खेला जाएगा दूसरा मुकाबला दूसरा यू मुम्बा और यूपी योद्वा के बीच खेला जाएगा ।
प्रो कबड्डी लीग का 10 सीजन 2023 का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखे और कहां देखे?
10सीजन 2023 का प्रो कबड्डी लीग का भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जायेगा।hotstar मोबाइल ऐप पर लाइव स्ट्रेमिंग पीकेएल सीजन 10 का किया जायेगा।
Exit mobile version